पंजाब के मुख्यमंत्री के घर शादी समारोह:दूल्हा बने बेटे की कार खुद चलाकर ले गए CM चरणजीत चन्नी; जमीन पर पंगत में बैठ खाया खाना

मोहाली . पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के बेटे नवजीत सिंह का रविवार को मोहाली में विवाह समारोह हुआ। इस दौरान CM चन्नी अलग अंदाज में दिखे। दूल्हे बने बेटे की कार को वो खुद ड्राइव कर ले गए। यही नहीं, VIP शानो-शौकत से दूर उन्होंने बेटा-बहू के साथ जमीन पर पंगत में बैठकर खाना खाया। चरणजीत चन्नी पंजाब की राजनीति के इतिहास में पहले अनुसूचित जाति के सीएम है। सीएम बनते ही उन्होंने अपनी सिक्योरिटी कम करवा दी थी। अब शादी समारोह को भी उन्होंने पूरी सादगी से रखा। इस दौरान पंजाब सरकार में मंत्रियों से लेकर कांग्रेसी नेता और अफसरों ने भी शादी समारोह में हाजिरी भरी।

बेटे-बहू के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते सीएम चन्नी और उनकी पत्नी।
बेटे-बहू के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाते सीएम चन्नी और उनकी पत्नी।

बहू को लक्की मानता है चन्नी परिवार
CM चरणजीत चन्नी का परिवार अपनी नई बहू को लक्की मानता है। चन्नी पंजाब सरकार में मंत्री थे और कभी मुख्यमंत्री बनने के बारे में सोचा नहीं था। हालांकि उनके बेटे के रिश्ते के बाद अचानक कैप्टन अमरिंदर सिंह के हटते ही चन्नी सीएम बन गए। यह इसलिए चौंकाने वाला था क्योंकि अमरिंदर के हटने के बाद चन्नी का नाम सीएम के लिए चर्चा में तक नहीं था। पंजाब में हर बार जट्‌टसिख ही सीएम बनते रहे हैं लेकिन अचानक चन्नी ने सबको चौंका दिया था।

सीएम चन्नी के बेटे-बहू को आशीर्वाद देने पहुंचे श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह।
सीएम चन्नी के बेटे-बहू को आशीर्वाद देने पहुंचे श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह।

ज्योतिष में भरोसा रखते हैं सीएम चन्नी
सीएम चन्नी को ज्योतिष में खूब भरोसा है। पहले उनकी राजनीति में बड़ा मुकाम हासिल करने के लिए हाथी की सवारी की तस्वीरें सामने आई थी। इसके बाद चंडीगढ़ में सरकारी निवास का वास्तु ठीक करने के लिए उन्होंने ग्रीन बैल्ट भी तुड़वा दी थी।

सीएम चरणजीत चन्नी को बधाई देते पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत।
सीएम चरणजीत चन्नी को बधाई देते पंजाब कांग्रेस इंचार्ज हरीश रावत।
सीएम चन्नी को बधाई देते मंत्री राजकुमार वेरका।
सीएम चन्नी को बधाई देते मंत्री राजकुमार वेरका।
सीएम चन्नी को बधाई देते मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग।
सीएम चन्नी को बधाई देते मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग।
सीएम चन्नी को बधाई देने पहुंचे वित्त मंत्री मनप्रीत बादल।
सीएम चन्नी को बधाई देने पहुंचे वित्त मंत्री मनप्रीत बादल।
सीएम चन्नी के बेटे के शादी समारोह में पहुंचे मंत्री राणा गुरजीत सिंह, विधायक सुशील रिंकू, लाडी शेरोवालिया और हरजोत कमल।
सीएम चन्नी के बेटे के शादी समारोह में पहुंचे मंत्री राणा गुरजीत सिंह, विधायक सुशील रिंकू, लाडी शेरोवालिया और हरजोत कमल।

Leave A Reply

Your email address will not be published.