गांधी जयंती पर सुजानपुर वासियों को मिले 1.18 करोड़ के प्रोजेक्ट-पुनीत पिंटा

-- पुनीत पिंटा ने पंजाब सरकार से पास करवाए 9 पंचायतों में डीप बोर के लिए 66.73 लाख और सारटी में 52.04 लाख से बनने वाला वाइल्ड लाइफ नेचर कैंप।

0 999,011

रिपोर्ट-(अजय चौधरी) पठानकोट. गांधी जयंती के शुभ अवसर पर सुजानपुर वासियों को 1 करोड़ 18 लाख 77 हजार के प्रोजेक्ट्स का तोहफा पंजाब सरकार से मिला है। जिसे पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन पुनीत सैनी पिंटा ने पास करवाया। इस बात खुलासा पुनीत पिंटा ने मीडिया में एक मीटिंग दौरान किया । चेयरमैन पुनीत ने बताया कि पंजाब सरकार ने 66.73 लाख से 9 पंचायतों में डीप बोर और गांव सारटी में 52.04 लाख से बनने वाले वाइल्ड लाइफ नेचर कैंप को हरी झंडी दिखा दी है। बता दें, पुनीत सैनी पिंटा ने कम समय में ही हलका सुजानपुर के लोगों की बेहतरी और मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए कई प्रोजेक्ट पंजाब सरकार के माध्यम से लाए गए हैं। इसी के चलते स्थानीय लोगों में उनके प्रति विश्वास बढ़ा जा रहा है। उक्त प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी देते चेयरमैन पुनीत सैनी पिंटा ने बताया कि इसमें गांव अद्दा खूह के पास रघुनाथ नगर में 6.67 लाख से डीप बोर करवाया जाएगा। इसके अलावा गांव घो के रविदास मोहल्ला में 7.46 लाख, गांव मंगनी में 7.47 लाख, अदियाल में 6.27 लाख, गांव अड़ेली में 9.99 लाख, गांव मट्टी में 6.07 लाख, गांव कोट के मोहल्ला टांगरी में 8.58 लाख और गांव पंगूड़ी में 6.88 लाख से पाइप लाइन और डीप बोर करवाया जाएगा। इसके अलावा चमरोड़ पत्तन में नेचर अवेयरनेस कैंप में भी 6.69 लाख रुपए से डीप बोर करवाया जाएगा। पुनीत पिंटा ने बताया कि इन सब प्रोजेक्ट की ग्रांट पास कर दी गई है।
गांव सारटी में 52.04 लाख से बनेगा वाइल्ड लाइफ नेचर कैंप
चेयरमैन पुनी सैनी पिंटा ने बताया कि हलका सुजानपुर में टूरिस्ट हब को विकसित करने के उद्देश्य से गांव सारटी में वाइल्ड लाइफ विभाग की ओर से वाइल्ड लाइफ नेचर कैंप का निर्माण करवाया जाएगा। जिसमें 52.04 लाख रुपए से टेंट एकोमोडेशन, वाच टावर बनाए जाएंगे। इसके अलावा जंगली जीवों को देखने के लिए दूरबीन मुहैया करवाई जाएगा और भ्रमण के लिए साइकिल भी उपलब्ध होंगे। पुनीत पिंटा का कहना है कि सुजानपुर का विधानसभा नंबर 1 है। इस हलके को विकास में भी अव्वल लाकर 1 नंबर पर पहुंचाना उनका उद्देश्य है। इसी के चलते वह हलके में विकास कार्यों को लेकर वचनबद्ध हैं।

फोटो कैप्शन- पुनीत सैनी पिंटा(पंजाब ट्रेडर्स बोर्ड चेयरमैन )

Leave A Reply

Your email address will not be published.