नाटक ‘लोक मना दा राजा’ की पेशकारी के साथ 30 सितंबर से शुरू होगा 15 दिन का रंग मंच महोत्सव
14 अक्तूबर तक बलवंत गार्गी ओपन एयर थेटर में हर रोज़ शाम समय पेश होंगे संजीदा नाटक, शहरवासी नाटक देखने के लिए ज़रूर आएं और मेले को सफल बनाए - कीर्ति किरपाल
बठिंडा – कला और रंग -मंच को समर्पित बठिंडा की नाट्यम टीम की तरफ से अपनी रवायत को आगे बढ़ाते हुए नाटक मेला 30 सितंबर की शाम से बठिंडा के रोज़ गार्डन में स्थित बलवंत गार्गी ओपन एयर थेटर में करवाया जा रहा है। यह जानकारी स्थानीय पिज़ानों रेस्ट्रा में मीडिया के साथ साझा करते नाट्यम बठिंडा के डायरैक्टर कीर्ति कृपाल ने बताया कि अपने नाटक मेलों का एक दशक पूरा करने की ख़ुशी में इस बार होने जा रहा यह 10वां नाट्यम मेला पूरे 15 दिन का होगा। उन्होने आगे बताया कि यह थेटर फेस्टिवल नौरथ ज़ोन कल्चरल सैंटर पटियाला, चंडीगढ़ संगीत नाटक अकैडमी, हरियाणा कला परिषद, व पंजाब संगीत नाटक अकैडमी के बहुमूल्य सहयोग से करवाया जा रहा है।
शहरवासियों को नाटक मेले में शामिल होने का न्योता देते हुए नाट्यम के प्रधान सुदर्शन गुप्ता और डिज़ाइनर गुरनूर सिंह ने बताया कि यह रंग मंच महोत्सव 30 सितंबर शाम 7.30 बजे से महाराजा रणजीत सिंह पर अधारित नाटक ‘लोक मना दा राजा’ के साथ शुरू होगा और 14 अक्तूबर को नाटक मैं भगत सिंह के साथ अपने अंजाम तक पहुँचेगा।
इस मौके उपस्थित डा. पूजा गुप्ता व डा. अमृता गिल ने बताया कि रंग मंच मेले दौरान जम्मू -कश्मीर से आ रही टीम की तरफ से अंमृता प्रीतम की कवितायों पर अधारित नाटक पेश होगा, जबकि तेलंगना, राजस्थान तथा देश के अन्य हिस्सों से आ रही टीमों की तरफ से भी पंजाबी के साथ साथ हिंदी में भी नाटक पेश होंगे, जो देश के गंभीर मुद्दों, इतिहास, आज़ादी के संघर्ष और महिलाओं की स्थिति विषयों बारे चोट करेंगे।