IPL में आज कोलकाता Vs बेंगलुरु:विराट एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे, टी-20 में 10 हजार रन से सिर्फ 71 रन दूर

0 999,090

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021 फेज-2) में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से होगा। फेज-1 में RCB बेहतरीन प्रदर्शन के साथ 7 मैचों से 10 अंक हासिल कर पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही थी। दूसरी ओर KKR की टीम फॉर्म हासिल करने के लिए स्ट्रगल करती दिखी और उसे 7 मैचों में सिर्फ 2 में जीत मिली। KKR की टीम 4 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। इस मैच में RCB के कप्तान विराट कोहली 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

200 मैच खेलने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे विराट
यह मुकाबला RCB के कप्तान विराट कोहली का IPL में 200वां मैच है। विराट किसी एक टीम के लिए 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। हालांकि ओवरऑल वे इस माइलस्टोन तक पहुंचने वाले पांचवें खिलाड़ी बनेंगे। उनसे पहले महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा और सुरेश रैना IPL में 200 मैच खेल चुके हैं।

टी-20 में 10 हजार रन से 71 रन दूर विराट
विराट कोहली टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। वे इस उपलब्धि से सिर्फ 71 रन दूर हैं। उनसे पहले इस फॉर्मेट में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

लॉकी फर्ग्यूसन को मिल सकती है जगह
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंजबाज पैट कमिंस ने दूसरे फेज से नाम वापस ले लिया था। उनकी गैरहाजिरी में KKR की प्लेइंग-11 में लॉकी फर्ग्यूसन को जगह मिल सकती है। तेज गेंदबाज फर्ग्यूसन लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उनके अलावा कप्तान ओएन मोर्गन, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन टीम के तीन अन्य विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। टीम के पास शाकिब अल हसन के रूप में बेहतरीन ऑलराउंडर भी है। हालांकि नरेन ने हाल ही में कैरेबियंस प्रीमियर लीग (CPL) में जैसा प्रदर्शन किया था, उसे देखते हुए शाकिब के खेलने की उम्मीद कम लग रही है।

हसारंगा को मौका मिलना लगभग तय
RCB के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदू हसारंगा को प्लेइंग-11 में मौका मिलना लगभग तय माना जा रहा है। उनके अलावा एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और काइल जेमिसन टीम के तीन अन्य विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

13वें ओवर के बाद चलता है दिनेश कार्तिक का जादू
टीम के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक KKR की टीम के काफी अहम सदस्य हैं। हालांकि उन्हें शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए भेजना टीम के लिए ज्यादा फायदेमंद नहीं होता है। 2020 सीजन से अब तक कार्तिक जब भी 13वें ओवर से पहले बल्लेबाजी के लिए आए हैं, उनका औसत सिर्फ 12.5 का और स्ट्राइक रेट 116 का रहा है। वहीं, 13वें ओवर के बाद बल्लेबाजी के लिए आने पर उनका औसत 104 का हो जाता है। स्ट्राइक रेट भी बढ़कर 171 का हो जाता है।

डेथ ओवर्स में आता है एबी का तूफान
एबी डिविलियर्स दुनिया के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं, लेकिन 2021 सीजन के फेज-1 में उन्होंने अपने रुख में बदलाव किया था। वे शुरुआत में संभलकर खेले और डेथ ओवर्स में तूफानी बल्लेबाजी की। मिडिल ऑर्डर में उनका स्ट्राइक रेट महज 92 का रहा था। वहीं, डेथ ओवर्स में उन्होंने 243 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। एबी फिर से इसी अप्रोच के साथ बल्लेबाजी कर सकते हैं।

कोलकाता Vs बेंगलुरु फैंटेसी-11 गाइड:बेंगलुरु का टॉप ऑर्डर और KKR के पावर हिटर्स दिला सकते हैं पॉइंट, नरेन और चहल भी हो सकते हैं अहम

IPL 2021 फेज-2 में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। टूर्नामेंट का ये 31वां मुकाबला अबु धाबी के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास धाकड़ खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। हालांकि फेज-1 के दौरान RCB की टीम KKR की तुलना में काफी बेहतर नजर आई थी। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस हाई वोल्टेज मैच में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।

विकेटकीपर्स
इस मुकाबले में फैंस के पास RCB के स्टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स और KKR के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को चुनने का बढ़िया मौका रहेगा। फेज-1 में डिविलियर्स बेहतरीन फॉर्म में नजर आए थे और उन्होंने 7 मैचों में 164.29 के स्ट्राइक रेट से 207 रन बनाए थे। उन्हें अपनी फैंटेसी 11 में जरूर रखिए। साथ ही दिनेश कार्तिक दूसरे विकल्प हो सकते हैं। हालांकि पहले चरण में उनके बल्ले से सिर्फ 123 रन देखने को मिले थे, लेकिन कार्तिक अपने अनुभव के चलते मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। ऐसे में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक को टीम में रखा जा सकता हैं।

बल्लेबाज
एक फैंटेसी-11 में चार बल्लेबाजों को टीम में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में RCB के खिलाड़ियों का पलड़ा इस रेस में भारी माना जा सकता है। फैंटेसी-11 में आप RCB से तीन और KKR से एक खिलाड़ी को रख सकते हैं। RCB से ग्लेन मैक्सवेल, कप्तान विराट कोहली और ओपनर देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं KKR से नीतीश राणा को रख सकते हैं। फेज-1 में मैक्सवेल ने सात मैचों में 223 रन बनाए थे, जबकि कैप्टन कोहली के बल्ले से भी 198 रन देखने को मिले थे। पडिक्कल ने भी फेज-1 में शतकीय पारी खेली थी। वहीं नीतीश ने सात मैचों में 201 रन बनाए थे।

ऑलराउंडर
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में दोनों टीमों से आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और डेनियल क्रिश्चियन के नाम सामने आते हैं। रसेल ने CPL में कुछ प्रदर्शन नहीं किया था, जबकि नरेन ने गेंद के साथ 10 मैचों में 12 विकेट और बल्ले से 121.23 के स्ट्राइक रेट से 137 रन बनाए थे। क्रिश्चियन की बात करें तो उनका हालिया प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में बतौर ऑलराउंडर सुनील नरेन को टीम में रख सकते हैं। नरेन बल्ले और गेंद से टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन कर सकते हैं।

गेंदबाज
RCB के हर्षल पटेल के पास फिलहाल पर्पल कैप हैं। सात मैचों में उन्होंने 17 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके अलावा युजवेंद्र चहल को भी टीम में रख सकते हैं। UAE के मैदानों पर चहल की स्पिन आपको पॉइंट दिला सकती है। KKR से प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती को टीम में रख सकते हैं। फेज-1 में कृष्णा ने 8 और चक्रवर्ती ने 7 विकेट लिए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.