बठिंडा. जिला पुलिस ने 27 अगस्त 2021 को खेता सिंह बस्ती में नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार एक व्यक्ति की कड़ी से इस पूरे नेटवर्क के साथ जुड़े लोगों तक पहुंचने में सफलता हासिल की है। पिछले लंबे समय से चल रहे नशे के गौरखधंधे में अब तक पुलिस एक दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देती थी लेकिन पहली बाहर नीचले तस्कर से लेकर दवाईयां बनाकर गैरकानूनी ढंग से बेचने वाले लोगों तक पहुंचने में सफलता हासिल की है।
इसमें जिला पुलिस ने पहले तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इन लोगों की कड़ी को जोड़ते पुलिस ने तीन अन्य लोगों को नामजद कर एक महिला को गिरफ्तार किया है। इस महिला के पास एक लाख 35 हजार नशीली गोलियां मिली है। वही अब पुलिस ने जिरकपुर की एक मेडिकल साजों सामान बनाने वाले फार्मा कंपनी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। यह कंपनी नियमों को ताक पर रख नशीली गवा बनाकर आगे सप्लाई करती थी व पंजाब के विभिन्न इलाकों में नशा बेरोकटोक बेचा जा रहा था। जानकारी अनुसार जिला पुलिस ने पहली बार आरोपी मंदीप सिंह वासी खेता सिंह बस्ती को मोटरसाइकिल के साथ 750 नशीली गोलियों के साथ पकड़ा तो जांच में दूसरी कड़ी पावर हाउस रोड स्थित मेडिकल का काम करने वाले राजेश वर्मा को एक स्वीफ्ट कार के साथ 400 नशीली गोलियां के साथ धर दबोचा। उसने बताया कि वह नशीली दवाई की सप्लाई आगे डा. रत्न कुमार वासी गुरु की नगरी से लेता है।
इसमें पुलिस ने रत्न कुमार को 18 हजार 300 रुपए की ड्रग मनी व 15 हजार 300 नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय मलुजा ने बताया कि यह कड़ी यही समाप्त नहीं हुई बल्कि पुलिस ने उसे नशा सप्लाई करने वाली चैन की तलाश शुरू की तो इसमें 5 सितंबर को गीता राव वासी मनी माजरा व धरमिंदर सिंह वासी हरिद्वार के बारे में जानकारी मिली। इन दोनों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई व 10 सितंबर को गीता राव को कालका से गिरफ्तार किया व उसके पास एक लाख 35 हजार नशीली गोलियां, एक कार व नशा बेचने के लिए इस्तेमाल होने वाला मोबाइल बरामद किया। इस महिला ने बताया कि वह जिरकपुर में चल रही एक मेडिकल साजो सामान बनाने वाली जेंट फार्मा कंपनी से उक्त गोलियां हासिल करती थी व आगे इसे पंजाब के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया जाता था। पुलिस ने जेंट फार्मा कंपनी के राजवीर उर्फ वीर के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है व उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।