बठिंडा. 24 अगस्त की रात को मौड़ मंडी में एक व्यापारी के घर में सेधमारी कर 50 लाख रुपए का सोना व चांदी के साथ लाखों की नगदी चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने नामजद कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 24 लाख 50 हजार रुपए का सोना बरामद कर लिया है जबकि बाकि सोना व नगदी तीसरे फरार आरोपी के पास है। जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। इस संबंध में सोमवार को बठिंडा जोन के आईजी जसकरण सिंह व एसएसपी अजय मलूजा ने प्रेस कांफ्रेस कर पूरे मामले से पर्दा उठाया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 24-25 अगस्त क रात को मौड़ मंडी में वार्ड नंबर 6 स्थित 173 नंबर कोठी में रात के समय अज्ञात लोगों ने सेधमारी कर करीब 100 तोला सोना, चांदी व नगदी चोरी की थी। इस मामले में पुलिस ने 26 अगस्त को थाना मौड़ में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच टीम में थाना मौड़ प्रभारी, डीएसपी व सीआईए वन की टीम को शामिल किया गया। स्पेशल इन्वस्टीगेशन टीम ने मामले में आसपास के सीसीटीवी फुटेज व आपराधिक रिकार्ड की छानबीन के बाद दो लोगों को नामजद किया। इसमें नटवर उर्फ काला वासी कोटड़ा टीबा जिला मानसा, सोनू वासी चमेली वाली गली नजदीक गांधी पब्लिक स्कूल मानसा शामिल था।
दोनों आरोपियों के अलावा तीसरा आरोपी पवन कुमार वासी ललुआना रोड़ मानसा को भी इस चोरी केस में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पवन कुमार के घर से चोरी किए सोने में से 52 तोले बरामद कर लिया है जबकि बाकि सोना, चांदीव नगदी चौथे आरोपी सोनू शर्मा वासी मानसा के पास है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। पुलिस जांच में आरोपियों ने बताया कि वह गांव के छप्परों में मछली पकड़ने व शहद निकालने का काम करते हैं। इसमें चोरों का सरगना 34 साल का नटवर काला है जबकि उक्त लोगों का साथ 19 साल का पवन कमार व सोनू शर्मा देते थे। चोर शहद व मछली पकड़कर बेचने के बहाने गली मुहल्लों में घूमते थे। इस दौरान जिस घर में काला लगा मिलता था वहां रेकी करना शुरू कर देते थे। इसके बाद रात के समय उक्त लोग लोहे की छड़ व पेचकस लेकर ताला तोड़ते थे। इस दौरान नटवर व पवन घर में दाखिल होते थे व बाकि लोग बाहर मोटरसाइकिल लेकर पहरा देते थे व किसी के आने की सूरत में बाहर से चेतावनी देकर अलर्ट करते थे। मौड़ मंडी में भी व्यापारी दीपक गर्ग परिवार सहित माता चिंतपूर्णी के दर्शन करने के लिए गया था। इस दौरान आरोपी लोगों ने घर के आसपास रहने वाले लोगों से बहाने से जानकारी हासिल कर पता लगा लिया कि रात के समय घर खाली रहेगा।
इसके बाद उक्त लोगों ने घर में सेधमारी कर लाखों की चोरी को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी पेशवर चोर है। इसमें नटवर काला के खिलाफ सात पुलिस केस व पवन के खिलाफ तीन चोरी व लूटपाट के केस विभिन्न थानों में दर्ज है। सभी आरोपी सामान्य परिवार से संबंध रखते हैं व चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देकर एशप्रस्ती पर पैसा खर्च करते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह चोरी का साजों सामान गिरफ्तार व नामजद लोगों के इलावा अन्य किन लोगों के पास बेचते थे।