बठिंडा. बठिंडा के एक व्यापारी से फिरौती मांगने, घर के गेट में पैट्रोल डालकर आग लगाने व गुर्गों से तीन फायर करवाने के मामले में गैंगस्टर गोल्डी बराड़, बठिंडा वासी चिंकी व उसके दो साथियों के खिलाफ जिला पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसमें व्यापारी पर रविवार की देर रात गोलिया चलाई गई। फिलहाल पुलिस मामले में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। फरीदकोट यूथ जिला कांग्रेस के प्रधान गुरलाल पहलवान की 18 फरवरी को हत्या की साजिश में भी कनाडा में बैठे कुख्यात अपराधी गोल्डी बराड़ का हाथ था। गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की पिछले साल चंडीगढ़ में हत्या कर दी गई थी। इसी का बदला लेने के लिए गुरलाल पहलवान की हत्या की गई थी।
- गैंगस्टरों का खौफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है जयपुर जेल में बंद खतरनाक गैंगस्टर लारेंस बिसनोई के नाम पर बठिंडा के व्यापारी से 20 लाख की फिरौती मांगी गई न देने पर घर पर पैट्रोल बंब से हमला कर फायरिंग की गई । बठिंडा पुलिस को दी गई शिकायत अनुसार फ्लैक्स का काम करने वाले व्यापारी राजिन्द्र मंगला निवासी फेस-4-5 ने थाना थर्मल पुलिस को बताया कि रविवार रात्रि 9 बजे के बाद मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसके घर के बाहर पैट्रोल बंब से हमला किया जिससे घर के दरवाजे जल गए।
- जब वह बाहर की ओर दौड़ा तभी बदमाशों ने उसे जान से मार देने की नीयत से पिस्तौल से फायरिंग कर दी। वह किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल हो गया जबकि उस पर लगातार तीन फायर किए गए। उसने पुलिस को बताया कि कोटकपूरा निवासी गोल्डी बराड़ नाम का कुख्यात गैंगस्टर ने उसे 13 अगस्त को फोन कर पैसे की मांग की।
- इस संबंधी मैने एस.एस.पी. से मिलकर उन्हे शिकायत भी दी लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उसके बाद उक्त गिरोह के लोगों ने उसे विभिन्न नंबरों से मैसेज भेजकर धमकाने की कोशिश की ओर कहा कि मामला खत्म नहीं हुआ अब 1 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे। उक्त व्यापारी ने पुलिस को बताया कि पैसे न देने की सूरत में उस पर जान लेवा हमला भी किया गया इसके पीछे कलकत्ता गली निवासी चिंकी पुत्र डाक्टर हेमराज का पूरा हाथ है। चिंकी ही गैंगस्टरों को उस संबंधी जानकारी मुहैया करवाता रहा।
- पीडि़त व्यापारी ने मांग की चिंकी जो कि बठिंडा मेयर के साथ हमेशा नजर आता है वह उसके बारे में पूरी जानकारी भी रखता है। उसने बताया कि चिंकी को पता है कि उसका फ्लैक्स बोर्ड, यूनी पोल का बड़ा कारोबार है नगर निगम के साथ वह जुड़ा हुआ है। उसी ने ही गोल्डी बराड़ को सारी जानकारी दी जिसने अपने भाड़े के बदमाशों द्वारा उस पर जानलेवा हमला करवाया। बहरहाल पुलिस ने राजिन्द्र मंगला की शिकायत पर गोल्डी बराड़ व चिंकी सहित 2 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इस बाबत पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की व गैंगस्टर की तरफ से किए गए फोन व मेसेज की भी जांच कर हमलावर दो अज्ञात शूटरों, रेकी करने वाले चिंकी व फिरौती मांगने वाले गैंगस्टर बराड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि पंजाब में व्यापारियों से फिरौती मांगने व लोगों की हत्या करने वाले गैंगस्टर पिछले कई साल से सक्रिय है। फरीदकोट में कांग्रेसी नेता की हत्या के साजिशकर्ता गुरविंदर पाल गोरा, सौरभ व सुखविंदर के पास से पुलिस ने पंजाब व हरियाणा के कुछ बिजनेसमैन के कॉन्टेक्ट नंबर व डिटेल भी हासिल किए थे। यह वह बिजनेसमैन हैं जिन्हें अजमेर जेल से लॉरेंस, विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ व बाहर से काला जठेडी फिरौती के लिए समय-समय पर धमकाते है।
फिरौती व हत्या की पूरी स्क्रिप्ट कनाडा में बैठे कुख्यात अपराधी गोल्डी बराड़ रचता है। राजस्थान की अजमेर जेल में बंद पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई व उसके साथी गोल्डी बराड़ उर्फ सतिदरजीत सिंह समेत दो अज्ञात लोगों ने कुछ माह पहले कोटकपूरा के एक कारोबारी को परिवार सहित जान से मारने की धमकियां देकर 50 लाख की रंगदारी मांगी थी।
इस मामले में शिकायत के बाद थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने इन चारों के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस को सौंपी शिकायत में कारोबारी सुमित कुमार ने बताया था कि 18 जुलाई 2021 को उसके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर से वाटसएप काल आई। इसमें एक व्यक्ति ने कहा कि वह गोल्डी बराड़ बोल रहा है और मेरे गैंगस्टरों से संबंध है। उक्त व्यक्ति ने उससे 50 लाख की रंगदारी मांगी और न देने पर उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इनमें से गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठा है जबकि बिश्नोई राजस्थान जेल में बंद है। इनपर फरीदकोट जिले में फिरौती मांगने के लिए पहले भी केस दर्ज हो चुके है।
फोटो -बठिंडा में व्यापारी के घर में पैट्रोल बंम फैंककर लगाई आग व मोटरसाइकिल पर सवार शूटर फायरिंग करते। उक्त फुटेज सीसीटीवी से ली गई है।