KRK ने भारत को बताया मुस्लिमों के लिए ‘सबसे सुरक्षित’ देश, बोले- ‘अफगानिस्तान को लोग…’

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) और अन्य सितारों के बाद अब कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी अफगानिस्तान की स्थिति को चिंताजनक बताया है.

0 999,104

मुंबईः अफगानिस्तान के मौजूदा हालातों ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है. देश के हालातों को देखने के बाद दुनियाभर में लोग इसे लेकर चिंता जता रहे हैं. अफगानिस्तान (Afghanistan) पर तालीबान के कब्जा करने के बाद यहां के लोग अपना देश छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. ऐसे में हर रोज अफगानिस्तान से दिल दहला देने वाली तस्वीरें सामने आ रही हैं. तालिबानियों के अत्याचारों की हर कोई निंदा कर रहा है. बॉलीवुड सेलेब भी लगातार अफगानिस्तान के हालातों (Afghanistan Crisis) पर चिंता जाहिर कर रहे हैं. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), स्वरा भास्कर और अन्य सितारों के बाद अब कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने भी अफगानिस्तान की स्थिति को चिंताजनक बताया है.

kamaal r khan, kamaal r khan news

कमाल राशिद खान ने सोशल मीडिया के जरिए अफगानिस्तान के हालातों पर अपनी बात कही है. अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में भारत को सबसे सुरक्षित देश बताया है और अफगानिस्तान को लेकर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने अपने ट्वीट में अफगानिस्तानी मुसलमानों की स्थिति को देखते हुए भारत को मुस्लिमों के लिए सबसे सुरक्षित देश कहा है.

केआरके का यह ट्वीट अब सुर्खियों में छाया हुआ है. अपने ट्वीट में कमाल आर खान लिखते हैं- ‘अफगानिस्तान के कई मुस्लिम अपनी सुरक्षा के चलते भारत आ रहे हैं. मेरा यह स्टेटमेंट 100 प्रतिशत सही साबित हुआ है. मुस्लिमों के लिए भारत सबसे अच्छा देश है.’ इसके साथ ही कमाल आर खान ने अपने एक पुराना बयान भी शेयर किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.