काबुल से दिल छूने वाली 10 तस्वीरें :एयरपोर्ट पर अफगानी बच्चों को अमेरिकी सैनिक संभाल रहे, नवजातों को गोद में लेकर ड्यूटी कर रहे
तालिबान से खौफ खाए अफगानी बच्चों की अमेरिका और दूसरे देशों के सैनिक न सिर्फ देखभाल कर रहे हैं बल्कि उनके साथ खेलकर उनकी मुस्कान भी लौटा रहे हैं। महिला और पुरुष सैनिक नवजात बच्चों को गोद में रखकर अपनी ड्यूटी भी बखूबी निभा रहे हैं।
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत के बीच काबुल एयरपोर्ट से दो दिन पहले एक बच्चे का झकझोर देने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इसमें एक अफगानी नागरिक अपने बच्चे को कंटीले तारों के ऊपर से अमेरिकी सैनिक को पकड़ाता नजर आ रहा था। अब जानकारी सामने आई है कि ये बच्चा बीमार था और अमेरिकी सैनिकों ने एयरपोर्ट पर ही उसका इलाज करवावर उसके पिता को लौटा दिया है।
तालिबान से खौफ खाए अफगानी बच्चों की अमेरिका और दूसरे देशों के सैनिक न सिर्फ देखभाल कर रहे हैं बल्कि उनके साथ खेलकर उनकी मुस्कान भी लौटा रहे हैं। महिला और पुरुष सैनिक नवजात बच्चों को गोद में रखकर अपनी ड्यूटी भी बखूबी निभा रहे हैं। तस्वीरों में देखिए अफगानी बच्चे अमेरिकी सैनिकों के साए में खुद को कितना महफूज महसूस कर रहे हैं…