सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुदकुशी की कोशिश:पति-पत्नी ने अदालत के गेट पर खुद को आग लगाई, आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया

ये दोनों कोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जरूरी पहचान पत्र नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसी बीच उन्होंने खुद को आग लगा ली। वे खुदकुशी क्यों करना चाह रहे थे इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है।

0 999,135

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के बाहर सोमवार को 2 लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की। कोर्ट के गेट नंबर D पर पति-पत्नी ने खुद को आग लगा ली। इसके तुरंत बाद उन्हें पुलिस वैन से राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया। महिला की तुलना में पुरुष की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।

ये दोनों कोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जरूरी पहचान पत्र नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसी बीच उन्होंने खुद को आग लगा ली। वे खुदकुशी क्यों करना चाह रहे थे इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला और पुरुष की पहचान उजागर नहीं की गई है।

पुलिस को घटनास्थल से एक बोतल बरामद हुई है। माना जा रहे है कि पति-पत्नी इसमें कोई ज्वलनशील पर्दार्थ लेकर आए थे।
पुलिस को घटनास्थल से एक बोतल बरामद हुई है। माना जा रहे है कि पति-पत्नी इसमें कोई ज्वलनशील पर्दार्थ लेकर आए थे।

खबर है कि यूपी के घोसी से सांसद अतुल राय के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती और उसके मित्र ने आत्मदाह की कोशिश की है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अतुल राय रेप मामले में प्रयागराज की नैनी जेल में बंद हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.