सांसदों की बेअदबी पर सभापति की पीड़ा: भावुक वेंकैया बोले- जिस तरह लोकतंत्र की पवित्रता नष्ट की गई, उस कष्ट को बताने के लिए शब्द नहीं हैं

उच्च सदन में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। मंगलवार को कांग्रेस के सांसद प्रताप सिंह बाजवा और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह टेबल पर चढ़ गए थे। यही नहीं, बाजवा ने रूल बुक चेयर पर फेंक दी थी। हालांकि, यह सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद हुआ।

0 999,121

नई दिल्ली। संसद के मानसून सेशन में मंगलवार को राज्यसभा में हुए हंगामे पर बोलते हुए राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर की बेअदबी होने से वे रातभर सो नहीं पाए। कल सदन में जो कुछ हुआ, वह लोकतंत्र के खिलाफ है। संसद लोकतंत्र का सर्वोच्च मंदिर होता है और इसकी पवित्रता पर आंच नहीं आने देना चाहिए।

नायडू ने कहा कि विपक्ष सरकार को मजबूर नहीं कर सकता है। सदस्य विरोध कर सकते हैं, लेकिन सभापति को क्या करना है, क्या नहीं करना है इस बारे में नहीं बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की पवित्रता जिस तरह नष्ट की गई, उससे आहत हूं। अपनी पीड़ा बताने या निंदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।

हंगामा करने वाले सांसदों पर कार्रवाई का खतरा
उच्च सदन में हंगामा करने वाले सांसदों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। मंगलवार को कांग्रेस के सांसद प्रताप सिंह बाजवा और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह टेबल पर चढ़ गए थे। यही नहीं, बाजवा ने रूल बुक चेयर पर फेंक दी थी। हालांकि, यह सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद हुआ।

OBC में क्रीमी लेयर के पैमानों को बदलने पर विचार
सरकार ने संसद में बताया कि OBC में क्रीमी लेयर के पैमानों को बदलने पर विचार हो रहा है। क्रीमी लेयर को तय करने के लिए आय के पैमानों में बदलाव को लेकर भी चर्चा हो रही है। कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस बिल में आपने 50% आरक्षण कोटे की सीमा को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला, जबकि इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है।

‘तीन जातियों को OBC से बाहर कर देगी UP सरकार’
सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि ऐसी चर्चा चल रही है कि जब यह फैसला हो जाएगा तो यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार यादव, कुर्मी और गुर्जर को लिस्‍ट से बाहर कर देगी। कोई ना कोई बहाना ढूंढकर इन जातियों को बाहर कर दिया जाएगा।

राज्‍यसभा में संजय राउत का बयान
राज्‍यसभा में शिवसेना संसद डॉ संजय राउत ने कहा कि अपने हक के लिए लाखों मराठा युवक सड़क पर उतरे। बहुत ही अनुशासित ढंग से आंदोलन किया। कानून-व्‍यवस्‍था की कोई समस्‍या नहीं हुई। इसके लिए हमको यह बिल लाना पड़ा। महा विकास आघाड़ी के नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात कर विधेयक लाने को कहा था।

सदन में कम काम होने से दुखी हूं: ओम बिरला
लोकसभा के सभापति ओम बिरला ने कहा कि सदन में उम्मीद के मुताबिक काम नहीं हुआ। कम काम होने से दुखी हूं। सांसदों को उच्च मर्यादा बनाए रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सदन सबकी सहमति से चलता है। सहयोग करने वाला रवैया अच्छा होता है। सदन चलाने के लिए सभी दलों से बातचीत की जाएगी।

लोकसभा स्पीकर ने बताया कि लोकसभा में महज 22% ही काम हुआ। सदन में सिर्फ 21 घंटे ही कामकाज हो पाया। इस दौरान कुल 20 बिल पास हुए। उन्होंने कहा कि संसद में पोस्टर, बैनर सदन की मर्यादा के खिलाफ है। सदन चलाना सबकी जिम्मेदारी है।

सरकार ने पेगासस पर चर्चा का मौका नहीं दिया: अधीर रंजन चौधरी
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार ने सदन में पेगासस पर चर्चा का मौका नहीं दिया। अंतिम दिन तक चर्चा नहीं हो सकी। सरकार राज्यसभा और लोकसभा में पेगासस पर अलग-अलग बयान देती है। इस पर रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सूचना और प्रसारण मंत्रालय अलग-अलग बयान देते हैं।

अनुराग ठाकुर बोले- जनता ने जिन्हें सांसद बनाकर भेजा वो…
कांग्रेस सांसद प्रताप सिंह बाजवा द्वारा राज्यसभा में रूल बुक फेंकने पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर कड़ी प्रतिक्रिया दी। देश की जनता ने जिन्‍हें सांसद बनाकर अपने मुद्दे उठाने के लिए और सदन में चर्चा करने के लिए भेजा है, वे चर्चा में भाग न लेकर चीरफाड़ करने और फाइल तक फेंकने में लगे हुए हैं। मुझे लगता है कि इससे खराब कुछ हो नहीं सकता। करोड़ों रुपए सदन के चलाने के लिए खर्च किए जाते हैं।

लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
लोकसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है। तय समय से दो दिन पहले ही निचला सदन स्थगित किया गया है। कहा जा रहा है कि सदन में लगातार जारी हंगामे को देखते यह फैसला लिया गया है। वहीं, विपक्षी नेताओं की नारेबाजी को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई है। राज्यसभा में 127वें संविधान संशोधन विधेयक पर बहस जारी है।

सेशन शुरू होने से पहले दोनों सदनों के विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं की बैठक हुई। यह मीटिंग राज्यसभा के विपक्ष के नेता के चैंबर में हुई। इस दौरान सदन में आज के कामकाज को लेकर विपक्ष रणनीति बनाई गई।

लोकसभा में कांग्रेस सांसदों ने स्थगन प्रस्ताव भेजा
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस भेजा। वहीं, कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने पेगासस मामले पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया। इसके अलावा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कृषि कानूनों पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ नोटिस भेजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.