मुंबई पुलिस की पूछताछ के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) राज कुंद्रा पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। ED कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के तहत 26 जुलाई के बाद कभी भी मामला दर्ज कर सकती है। मुंबई पुलिस प्रोटोकॉल के मुताबिक ED को वित्तीय अनियमितताओं की जांच करने के लिए कहेगी, जिसमें फॉरेन एक्सचेंज वॉयलेशन भी शामिल है।
PMLA और FEMA के तहत समन जारी होगा
मामला दर्ज करने के बाद निदेशालय अपनी जांच शुरू करने से पहले मुंबई पुलिस से FIR की कॉपी लेगा। पूछताछ से पहले ED कुंद्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग और FEMA के तहत समन जारी कर सकती है। राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाना और उन्हें ऐप्स के जरिए रिलीज करने के आरोप में पुलिस हिरासत में लिया गया है। जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कुंद्रा की हिरासत 27 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
शिल्पा से भी पूछताछ हुई, मुंबई पुलिस से क्लीन चिट भी मिली
- शुक्रवार को शिल्पा से क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने जॉइंट अकाउंट से किए गए लेनदेन के बारे में पूछताछ की थी। उनके घर पर भी तलाशी ली थी।
- शिल्पा से करीब 20-25 सवाल पूछे गए थे और उनमें से ज्यादातर इंटरनेशनल एक्सचेंज के बारे में थे। दंपति का जॉइंट अकाउंट राष्ट्रीयकृत बैंक में है।
- एक अधिकारी ने नाम पब्लिक न करने की शर्त पर कहा कि उस अकाउंट में फंड विदेशों से कई रूट्स से आया है। उसी की जांच की गई है और हम फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की भी मदद ले रहे हैं।
- हालांकि मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर शिल्पा को क्लीन चिट दे दी है, क्योंकि पोर्न रैकेट में उनकी भागीदारी को लेकर कोई सबूत नहीं मिले हैं।
जांच में कई बातों का खुलासा हुआ
- जांच में सामने आया है कि शिल्पा के अकाउंट में एक बड़ी रकम अफ्रीका और लंदन से ट्रांसफर हुई है। इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से छिपाई गई थी।
- कुंद्रा के खिलाफ क्रिकेट की सट्टेबाजी के सबूत मिले हैं। शिल्पा के अकाउंट में भी इसके कुछ पैसे ट्रांसफर हुए थे। सूत्रों की मानें तो कई बार बेटिंग यानी सट्टेबाजी के दौरान एक्ट्रेस के बैंक अकाउंट का इस्तेमाल हुआ।
- मुंबई पुलिस का मानना है कि शिल्पा को कुंद्रा के सारे कारोबार और उससे जुड़ी दूसरी चीजों की पूरी जानकारी थी, लेकिन अब उन्हें बचाने के लिए वे इससे इनकार कर रही हैं।
शिल्पा ने किया पति का सपोर्ट:शिल्पा शेट्टी का दावा-राज कुंद्रा के ऐप ‘हॉटशॉट्स’ पर पोर्न नहीं, बल्कि इरॉटिका मूवीज हैं, बोलीं-मेरे पति बेकसूर हैं
पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार को शिल्पा शेट्टी से पूछताछ करने जुहू स्थित उनके घर पहुंची थी। पुलिस राज कुंद्रा को भी साथ ले गई थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब 6 घंटे तक कुंद्रा और शिल्पा को साथ बैठाकर सवाल-जवाब किए। इस दौरान पुलिस ने पोर्नोग्राफी केस में शिल्पा का बयान दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ में शिल्पा ने इस मामले से खुद को अलग कर दिया है। उन्होंने कहा है कि पोर्न फिल्में बनाने में उनका कोई रोल नहीं है।
‘हॉटशॉट्स’ पर जो फिल्में हैं वे पोर्न नहीं, बल्कि एरोटिका हैं
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ में शिल्पा ने यह भी दावा किया है कि उनके पति राज कुंद्रा के ऐप ‘हॉटशॉट्स’ पर जो फिल्में हैं वे पोर्न नहीं, बल्कि इरॉटिका हैं। उन्होंने अपने बयान में यह भी कहा है कि ‘हॉटशॉट्स’ एप पर मौजूद फिल्मों से कई ज्यादा अश्लील कंटेंट कई सारे OTT प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद हैं।
सूत्रों ने कहा है कि इस मामले में शिल्पा ने राज कुंद्रा के बहनोई प्रदीप बख्शी को दोषी ठहराया है। शिल्पा ने बयान में कहा है कि लंदन के रहने वाले प्रदीप बख्शी ही ‘हॉटशॉट्स’ ऐप को चला रहे थे। शिल्पा ने यह भी दावा किया है कि उनके पति राज कुंद्रा बेकसूर हैं। शिल्पा ने यह भी कहा है कि उन्हें नहीं पता था कि हॉटशॉट्स पर क्या कंटेंट डाला जा रहा था। शिल्पा ने यह भी दावा किया कि उनका हॉटशॉट्स से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि पोर्न और इरॉटिका कंटेंट में अंतर होता है और उनके पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्में बनाने में शामिल नहीं थे।
क्राइम ब्रांच पता कर रही, मामले में शिल्पा का इंवॉल्वमेंट कितना है
सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम यह पता लगाने में जुटी हुई है कि पूरे मामले में शिल्पा का इंवॉल्वमेंट कितना है। सूत्र ने बताया है कि शिल्पा पुलिस के रडार पर इसलिए आई हैं, क्योंकि उन्होंने राज कुंद्रा की कंपनी ‘वियान इंडस्ट्रीज’ के डायरेक्टर के पद से कुछ दिनों पहले ही इस्तीफा दे दिया था। शिल्पा ज्यादातर बिजनेस में कुंद्रा की पार्टनर हैं। क्राइम ब्रांच की टीम इस बात का की जांच भी कर रही है कि पोर्न फिल्मों के जरिए शिल्पा ने भी पैसा कमाया है या नहीं।
शिल्पा के घर से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जब्त किए
क्राइम ब्रांच ने छापेमारी के दौरान राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए हैं। पोर्न मूवीज मामले में राज की गिरफ्तारी के बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम शिल्पा को भी समन भेजेगी। हालांकि, पुलिस ने शिल्पा को थाने तो नहीं बुलाया लेकिन खुद ही उनके घर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस शिल्पा से दोबारा संपर्क कर सकती है।
शिल्पा के बैंक अकाउंट भी जांच के दायरे में
सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच शिल्पा के बैंक अकाउंट्स की भी जांच कर रही है। इसके अलावा क्राइम ब्रांच यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शिल्पा शेट्टी ने ‘वियान इंडस्ट्रीज’ के डायरेक्टर के रूप में कितने दिन तक काम किया। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ‘वियान इंडस्ट्रीज’ में लगे CCTV फुटेज को भी अच्छी तरह से खंगाल रही है। जांच टीम उस व्यक्ति की भी तलाश कर रही है, जिसने एप्स के लिए डिजिटल कंटेंट को होस्ट करने वाले सर्वर से डेटा डिलीट किया था। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी डिलीट किए गए डेटा को रीस्टोर करने की कोशिश में जुटी हुई है।
कुंद्रा ने गिरफ्तारी को गलत बताया, हाईकोर्ट पहुंचे
वहीं राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है। उनका कहना है कि पुलिस ने उन्हें 41A के तहत नोटिस नहीं दिया था। बता दें 41A का नोटिस पुलिस के सामने पेशी के लिए होता है। अगर व्यक्ति इस नोटिस का पालन करता है तो उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सकता, सिर्फ पूछताछ के लिए ले जाया जा सकता है।
कुंद्रा 27 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहेंगे
राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी शुक्रवार को खत्म हो रही थी, लेकिन एस्प्लेनेड कोर्ट ने कस्टडी 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। उनके सहयोगी रेयान थोर्पे को भी 27 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया गया है। कुंद्रा फिलहाल भायखला जेल में हैं। पुलिस कस्टडी में रहने वालों को यहीं रखा जाता है। फरवरी 2021 में सामने आए पोर्न मूवीज रैकेट के मामले में अब तक राज कुंद्रा समेत 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। शुक्रवार को कुंद्रा की कोर्ट में पेशी के दौरान मुंबई पुलिस ने एक और खुलासा किया है। पुलिस की ओर से बताया गया कि कुंद्रा 121 पोर्न वीडियोज को इंटरनेशनल लेवल पर 9 करोड़ रुपए में बेचने वाले थे। पुलिस ने यह भी कहा है कि राज कुंद्रा पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं।