PM मोदी का काशी दौरा LIVE:प्रधानमंत्री ने कहा- कोरोना की दूसरी लहर को UP ने जिस तरह संभाला वह अभूतपूर्व है

मोदी ने भारत माता की जय और हर हर महादेव बोलते हुए अपनी बात शुरू की। उन्होंने काशी के लोगों से मैथिली में बात करते हुए कहा, 'लंबे समय बाद आप सब लोगन से सीधी मुलाकात का अवसर मिलल हो। काशी के सभी लोगन के प्रणाम। हम समस्त लोग के दुख हरे वाले भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण में भी शीश झुकावत अही।'

0 999,035

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी में हैं। यहां उन्होंने जापान और भारत की दोस्ती के प्रतीक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर समेत 1500 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। इस वक्त वे काशी की जनता को संबोधित कर रहे हैं।

मोदी ने भारत माता की जय और हर हर महादेव बोलते हुए अपनी बात शुरू की। उन्होंने काशी के लोगों से मैथिली में बात करते हुए कहा, ‘लंबे समय बाद आप सब लोगन से सीधी मुलाकात का अवसर मिलल हो। काशी के सभी लोगन के प्रणाम। हम समस्त लोग के दुख हरे वाले भोलेनाथ, माता अन्नपूर्णा के चरण में भी शीश झुकावत अही।’

प्रधानमंत्री के भाषण की खास बातें

UP सरकार की तारीफ
मोदी बोले- यूपी की राज्यपाल श्रीमति आनंदीबेन पटेल और ऊर्जावान, कर्मठ मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ। आज काशी के विकास से जुड़े 1500 करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकापर्ण करने मुझे मौका मिला है। बनारस के विकास के लिए जो भी कुछ हो रहा है वह महादेव के प्रसाद और जनता के सहयोग से ही जारी है। मुश्किल समय में भी काशी ने दिखा दिया है कि वह रुकती नहीं है वह थकती नहीं है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘बहनों और भाइयों बीते कुछ महीने पूरी मानव जात के लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। कोरेाना के बदलते हुए और खतरनाक रूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया, लेकिन काशी सहित यूपी ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।

यूपी जिसकी आबादी दुनिया के बड़े-बड़े देशों से भी ज्यादा हो उस यूपी ने जिस तरह कोरोना की सेकेंड वेव को संभाला वह अभूतपूर्व है। वरना यूपी के लोगों ने वह दौर भी देखा है जब दिमागी बुखार का सामना करने में कितनी मुश्किलें आती थीं। पहले संसाधनों की कमी और इच्छा शक्ति के अभाव में छोटे-छोटे संकट भी विकराल हो जाते थे। यह तो बीते 100 साल में दुनिया में आई सबसे बड़ी महामारी है। इसे रोकने में यूपी के लोगों का योगदान उल्लेखनीय है।’

UP और वाराणसी में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ने का जिक्र
मोदी ने कहा, ‘साफ सफाई और स्वास्थ्य से जुड़ा जो इंफ्रांस्टक्चर यहां तैयार हो रहा है, वो कोरोना से लड़ाई में मददगार होगा। आज यूपी में गांव के स्वास्थ्य केंद्र हों, मेडिकल कालेज हो, एम्स हो हर कहीं काफी सुधार हो रहा है। 4 साल पहले यहां दर्जन भर मेडिकल कॉलेज थे, वो अब 4 गुना हो गए हैं। कई सारे और बन रहे हैं। साढ़े पांच सौ ऑक्सीजन प्लांट बनाने का काम तेजी से चल रहा है।

आज बनारस में ही 14 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी किया गया। हर जिले में बच्चों के लिए विशेष ऑक्सीजन और आईसीयू बनाने का बीड़ा यूपी सरकार ने उठाया है वो सराहनीय है।

कोरोना से लड़ने के लिए भारत सरकार ने 23 हजार करोड़ का पैकेज घोषित किया है। काशी आज पूर्वांचल का बड़ा मेडिकल हब बन रही है। जिन बीमारियों के इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई जाना पड़ता था, उनका इलाज आज यहीं मिल रहा है।’

PM वाराणसी में करीब 5 घंटे रहेंगे। मोदी 8 महीने पहले देव दिवाली पर काशी आए थे। काशी दौरे को लेकर प्रधानमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया पर ट्वीट किया था। इसमें रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मदर चाइल्ड हेल्थ विंग जैसी नई सौगात की फोटो साझा की थी। इस दौरे में प्रधानमंत्री तीन जगहों पर करीब 70 मिनट का भाषण देंगे। मोदी के स्‍वागत में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने खूब इंतजाम किए हैं। वे जिन रास्‍ते से गुजरेंगे, उनपर गुलाब की पंखुड़‍ियां बिखेरी जाएंगी।

21 IPS की लीडरशिप में 10 हजार जवान मुस्तैद
SPG की सुरक्षा में रहने वाले प्रधानमंत्री मोदी के सुरक्षा घेरे में NSG व ATS के कमांडो और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों की टीम रहेंगी। इसके अलावा बाहरी सुरक्षा घेरे में सबसे पहले सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के जवान रहेंगे। इसके बाद 21 IPS के नेतृत्व में 10 हजार से अधिक पुलिस-PAC के जवान तैनात रहेंगे। प्रधानमंत्री की आवाजाही के रूट पर रूफ टॉप फोर्स तैनात की गई है। प्रधानमंत्री के सभी कार्यक्रम स्थल नो फ्लाइंग जोन रहेंगे।

PM काशी में क्या करेंगे?

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए जापान ने 186 करोड़ की दी थी मदद
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए जापान ने 186 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी थी। साल 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के तत्कालीन प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपने वाराणसी दौरे के दौरान इसकी नींव रखी थी। यह सेंटर शिवलिंग के आकार में बना है। तीन एकड़ में बने इस सेंटर के बाहर 108 सांकेतिक रुद्राक्ष लगे हैं, जो एल्यूमीनियम के हैं।

22 करोड़ से बनारस से चुनार तक रो-रो वैसल्स का संचालन
पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए रो-रो (रोल ऑन रोल ऑफ पैसेंजर शिफ्ट) वैसल्स सेवा शुरू होगी। रो-रो सर्विस को प्रयागराज तक ले जाने की तैयारी है। फिलहाल दो रो-रो चलेंगे। इनमें से एक का नाम स्वामी विवेकानंद और दूसरे का नाम सैम मानेक शॉ है। एक रो-रो खिड़किया घाट से रामनगर तक जाएगा और दूसरा खिड़किया घाट से चुनार तक जाएगा।

पिछली बार 8 महीने पहले गंगा में की थी मोदी ने नाव की सैर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 30 नवंबर को वाराणसी आए थे। उन्होंने इस दौरान सिक्स लेन परियोजना का लोकार्पण करने के अलावा गंगा में नाव की सैर की थी। मोदी ने देव दीपावली की भव्यता और सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो देखा था। इसके बाद प्रधानमंत्री काशीवासियों से ऑनलाइन मुखातिब होते रहे, लेकिन खुद वाराणसी नहीं आ सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.