WTC फाइनल LIVE:लंच तक भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 130 रन बनाए, अब तक 98 रन की लीड; जेमिसन को 2 विकेट
एक्यूवेदर के मुताबिक, बुधवार को आसमान में बहुत कम बादल रहने का अनुमान है। ऐसे में साउथैम्पटन में धूप अच्छी निकलेगी। बारिश की आशंका भी सिर्फ 4% ही है। तापमान अधिकतम 20 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री रहने की संभावना है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फैंस को रिजर्व डे में पूरे 98 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है।
साउथैम्पटन. भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल रिजर्व डे में खेला जा रहा है। आज 98 ओवर का खेल होना है और इसमें से 25 ओवर का खेल हो चुका है। लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 130 रन बना लिए हैं। फिलहाल, ऋषभ पंत 28 रन और रवींद्र जडेजा 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं। टीम इंडिया ने अब तक 98 रन की लीड ले ली है।
रिजर्व डे में भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम इंडिया 7 रन ही जोड़ सकी थी कि तीसरा विकेट भी गिर गया। काइल जेमिसन ने मैच में दूसरी बार विराट कोहली को शिकार बनाया। कोहली 13 रन बनाकर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट हुए।
109 रन पर आधी भारतीय टीम पवेलियन लौटी
जेमिसन ने ही 72 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका दिया। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को 15 रन पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। 109 के स्कोर पर भारत की आधी टीम पवेलियन लौट गई। 5वें विकेट को रूप में अजिंक्य रहाणे 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराया। रहाणे ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 37 रन जोड़े थे।
पंत को मिला जीवनदान
दूसरी पारी में 40वें ओवर की आखिरी बॉल पर ऋषभ पंत को जीवनदान मिला। तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की बॉल पर स्लिप में टिम साउदी ने आसान कैच छोड़ा। इस समय पंत 5 रन बनाकर खेल रहे थे।
What a brilliant comparison this is. Kohli out of his crease & with firm hands; Kane in his crease & with soft hands but both are making contact with the ball under their eyes. Same but different. #INDvNZ #WTC21 pic.twitter.com/mYXXS67lhx
— Freddie Wilde (@fwildecricket) June 22, 2021
एक्यूवेदर के मुताबिक, बुधवार को आसमान में बहुत कम बादल रहने का अनुमान है। ऐसे में साउथैम्पटन में धूप अच्छी निकलेगी। बारिश की आशंका भी सिर्फ 4% ही है। तापमान अधिकतम 20 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री रहने की संभावना है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फैंस को रिजर्व डे में पूरे 98 ओवर का खेल देखने को मिल सकता है।
पिच रिपोर्ट
पिच क्यूरेटर सिमोन ली ने मैच से पहले कहा था कि मुकाबले के आखिरी दिनों में पिच से स्पिनर्स को मदद मिलने की संभावना ज्यादा रहेगी। टेस्ट के पहले 2-3 दिन तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम के साथ अच्छा उछाल मिला। हालांकि पिच पर अब असमान उछाल देखने को मिल सकता है। साथ ही लैटरल मूवमेंट बरकरार है। ऐसे में भारतीय टीम के सामने मैच बचाना पहली चुनौती होगी। यदि भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाती है, तो फिर वह मैच जीतने के बारे में सोच सकती है। ऐसे में स्पिनर्स की भूमिका काफी अहम हो जाएगी।
विजेता को इनाम
चैंपियन बनने वाली टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 11.71 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिलेगी। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 5.85 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। चैंपियन टीम को इनामी राशि के साथ-साथ टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी। अगर मैच ड्रॉ रहता है या बारिश के कारण खेल संभव नहीं हो पाता है तो दोनों संयुक्त विजेता टीमों को 12-12 लाख डॉलर (8.78-8.78 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया को मिलेंगे 3.29 करोड़ रुपए
ICC ने कहा कि टेस्ट चैंपियनशिप रेस में तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को 4.5 लाख डॉलर (करीब 3.29 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। चौथे स्थान पर रहने वाले इंग्लैंड को 3.5 लाख डॉलर (करीब 2.56 करोड़ रुपए) और पांचवें स्थान पर रहने वाले पाकिस्तान को 2 लाख डॉलर (करीब 1.46 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा रहीं अन्य टीमों वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को 1-1 लाख डॉलर (करीब 73 लाख रुपए) दिए जाएंगे।
WTC फाइनल में 5 दिन का खेल
- मैच में बारिश के कारण पहला और चौथा दिन पूरी तरह धुल गया था। दूसरे दिन टॉस हुआ था, जिसे हारकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 49 और विराट कोहली ने 44 रन की पारी खेली। कीवी फॉस्ट बॉलिंग ऑलराउंडर काइल जेमिसन ने 5 विकेट झटके।
- जवाब में न्यूजीलैंड 5वें दिन पहली पारी में 249 रन ही बना सकी। टीम के ओपनर डेवॉन कॉनवे ने 54 और कप्तान केन विलियम्सन ने 49 रन की पारी खेली। कॉनवे के करियर का यह दूसरा अर्धशतक है। वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 4 और ईशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके।
- शमी ने 4 बड़े खिलाड़ियों रॉस टेलर, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डि ग्रैंडहोम और काइल जेमिसन को शिकार बनाया। जबकि ईशांत ने 3 खिलाड़ियों कप्तान केन विलियम्सन, डेवॉन कॉनवे और हेनरी निकोल्स को शिकार बनाया। अश्विन ने टॉम लाथम और नील वैगनर को पवेलियन भेजा। रवींद्र जडेजा सिर्फ टिम साउदी शिकार बना सके।
- दूसरी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 24 रन पर ही शुभमन गिल के रूप में पहला विकेट गंवा दिया था। तेज गेंदबाज टिम साउदी ने गिल को 8 रन पर LBW किया। 51 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका भी साउदी ने ही दिया। उन्होंने रोहित को 30 रन पर LBW किया।