पंजाब में राहत:शनिवार अनलॉक, सूबे में 15 जून तक बढ़ाया मिनी लॉकडाउन, रविवार को पहले जैसे ही रहेंगी पाबंदियां

कोरोना केस घटने पर दी गई ढील, सभी दुकानें सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी, अगले हफ्ते 50% क्षमता के साथ खुलेंगे जिम व रेस्तरां

चंडीगढ़। कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आने के बाद हरियाणा के बाद पंजाब सरकार ने भी प्रदेशवासियों को राहत देनी शुरू कर दी है। सोमवार को पंजाब सरकार ने कोविड रिव्यू मीटिंग के बाद नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसके मुताबिक मिनी लॉकडाउन की अवधि को अब 15 जून तक बढ़ा दिया गया है।

कोरोना पाबंदियों के साथ अब हफ्ते में छह दिन सोमवार से शनिवार तक सभी दुकानें सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक खुल सकेंगी। केवल रविवार को लॉकडाउन रहेगा। 27 अप्रैल 2021 को पंजाब सरकार ने शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाया था। रविवार को केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुल सकेंगी। रविवार को वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा।

सभी 28 पुलिस जिलों में कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने डीजीपी दिनकर गुप्ता को आदेश दिए हैं। सीएम ने लोगों से अपील की है कि वह बेहद जरूरी कार्यों के लिए ही बाहर निकलें। अभी लापरवाही भारी पड़ सकती है। गौरतलब है कि राज्य के व्यापारी सरकार से लगातार कारोबार का समय बढ़ाने की मांग कर रहे थे, इसी क्रम में पंजाब सरकार ने यह फैसला किया है।

वो सबकुछ जो आपका जानना जरूरी

  • रोजाना शनिवार तक शाम 7 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू
  • 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुलेंगे प्राइवेट ऑफिस
  • सरकारी भर्ती परीक्षा, स्पोर्ट्स ट्रेनिंग, नेशनल और इंटरनेशनल को मिली मंजूरी।
  • अगले हफ्ते से 50% क्षमता के साथ जिम व रेस्तरां खुल सकेंगे।
  • राष्ट्रीय व अंतराराष्ट्रीय आयोजनों के लिए स्पोर्ट्स व युवा मामलों संबंधी विभाग को खेलों का प्रशिक्षण शुरू करने की भी मंजूरी दी गई है।

यहां भी दी गई राहत

शादी समारोह, शोक सभाओं में 20 लोग शामिल हो सकेंगे

पहले सरकार ने शादी समारोह और शोक सभाओं में एकत्रित होने वाले लोगों की संख्या 10 तय की थी, नई गाइडलाइन में सरकार ने इसे बढ़ाकर 20 कर दिया है। समारोह में 20 लोग एकत्रित होकर कोई भी आयोजन कर सकेंगे।

राज्य में एंट्री के लिए अब कोरोना रिपोर्ट जरूरी नहीं

पंजाब सरकार अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को छूट देते हुए कोरोना रिपोर्ट लाने की शर्त से छूट दे दी है। बिना कोरोना रिपोर्ट लिए भी अन्य राज्यों से लोग पंजाब में एंट्री कर सकेंगे। बॉर्डर्स पर नाकाबंदी पहले जैसे जारी रहेगी।

विदेश जाने वाले छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन

सूबे से विदेशों में पढ़ाई को जाने वाले विद्यार्थिंयों को अब प्राथमिक आधार पर वैक्सीन लगेगी। ऐसे युवाओं को वैक्सीन लगवाने के लिए विदेश जाने को लगाई एप्लीकेशन या वीजा दिखाया जा सकता है। बुजुर्गों की देखभाल करने वाले व्यक्तियों व अन्य जरूरी प्राथमिक समूह भी लिस्ट में शामिल हो सकेंगे।

जिम और रेस्तरां के लिए बनेगी मॉनीटरिंग कमेटी

सरकार ने अगले हफ्ते से 50% क्षमता से जिम व रेस्तरां खोलने का फैसला किया है। 50% क्षमता का संचालकों को सोशल डिस्टेंसिग का सख्ती से पालन करना होगा। जिला प्रशासन एक-एक मॉनीटरिंग कमेटी बनाएगा।

भर्ती परीक्षाएं सोशल डिस्टेंसिंग से हो सकेंगी

सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को पालन करने की हिदायत के साथ सूबे में भर्ती परीक्षाएं करवाने को भी मंजूरी दी गई है। हालांकि मंजूरी के साथ-साथ यह भी कहा गया है कि परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन मोड को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.