केजरीवाल पर तिरंगे के अपमान का आरोप:केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा- CM की कुर्सी के पीछे लगे ध्वज में सफेद हिस्सा कम कर हरा हिस्सा जोड़ा हुआ लगता है

केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर आपत्ति जताई है पटेल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को भी चिट्ठी की कॉपी भेजकर केजरीवाल की शिकायत की है

0 999,165

नई दिल्ली। कोरोना मैनेजमेंट को लेकर दिल्ली और केंद्र सरकार की खींचतान के बाद अब तिरंगा विवाद शुरू हो गया है। केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तिरंगे का अपमान करने का आरोप लगाया है। पटेल ने गुरुवार को केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर आपत्ति जताई है। साथ ही उपराज्यपाल अनिल बैजल को भी चिट्ठी की कॉपी भेजकर केजरीवाल की शिकायत की है।

पटेल की तरफ से केजरीवाल को भेजी गई चिट्ठी को हूबहू पढ़िए…
मैं यह पत्र राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की हम सबकी जिम्मेवारी के उत्तरदायित्व को ध्यान में रखकर लिख रहा हूं। अनेक दिनों से जब टीवी चैनल पर आपको संबोधित करते हुए देखता हूं तो आपके कुर्सी के पीछे लगे राष्ट्रीय ध्वज के स्वरूप पर बेबस ही ध्यान चला जाता है। क्योंकि वह मुझे अपनी गरिमा एवं संवैधानिक स्वरूप से भिन्न प्रतीत होता है। बीच में सफेद हिस्से को कम करके हरे हिस्से को जोड़ दिया गया लगता है जो भारत सरकार गृह मंत्रालय के द्वारा निर्दिष्ट भारतीय झंडा संहित में उल्लिखित भाग 1 के 1.3 में दिए गए मानकों का प्रयोग नहीं दिखायी देता है।’

‘जिस प्रकार से ध्वज लगाए गए हैं उनसे ऐसा प्रतीत होता है कि राष्ट्रीय ध्वज को समुचित सम्मान देने के स्थान पर सजावट के लिए प्रयोग हुआ दिखायी पड़ता है। राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 की धारा 2 (ix) जिसके अनुसार झंडे का प्रयोग वक्ता के मंच को सजाने के लिए नहीं किया जाएगा। धारा 2.2 (i) झंडे की स्थिति सम्मानपूर्वक और विशिष्ट होनी चाहिए। (ix) के अनुसार किसी अन्य प्रकार की सजावट के लिए झंडे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।’

‘भारतवासी होने के साथ ही प्रदेश के गौरवपूर्ण मुख्यमंत्री का पद धारित करते हुए आपसे राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक तिरंगे के सम्मान और मर्यादा बनाए रखने की अपेक्षा सभी करते हैं।’

प्रहलाद पटेल ने यह चिट्ठी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को लिखी है।
प्रहलाद पटेल ने यह चिट्ठी दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को लिखी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.