चंडीगढ़। कांग्रेस के विधायक सुरजीत धीमान द्वारा नाराज कांग्रेसी विधायकों को सरकार गिराने के बयान पर आज पार्टी विधायक परगट सिंह ने भी सहमति दी है। आज उनके फ्लैट पर एक बार फिर से कुछ कांग्रेसी नेताओं व मंत्रियों की बैठक हुई। इसके बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि सुरजीत धीमान ने ठीक ही कहा है, बाकी के विधायकों को भी ऐसा ही कहना चाहिए।
परगट सिंह ने कहा कि कई विधायक अहम मुद्दों को लेकर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर नाराज हैॆ। मैं भी यही महसूस करता हूं जो सुरजीत धीमान ने कहा है कि हमें लोगों के बीच जाना मुश्किल हो गया है, जब लोग हमसे सवाल पूछते हैं कि उन्होंने ड्रग्स, बेअदबी और माफिया राज को खत्म करने जैसे मुद्दों पर क्या किया, हमें इस तरह के सवालों का जवाब देना मुश्किल हो जाता है।
परगट सिंह ने यह भी कहा कि अगर सरकार को यह लगता है कि वह ठीक काम कर रही है तो उसे अपना सर्वे खुद ही करवा लेना चाहिए। उन्हें पता चल जाएगा कि लोग उनके बारे में क्या राय रखते हैं। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर सरकार को उसकी कारगुजारी को लेकर आगाह करते रहे हैं।
नाराज कांग्रेसियों को लेकर कांग्रेस हाईकमान के पास दिल्ली जाने के सवाल पर परगट सिंह ने कहा कि मेरा किसी भी नेता के साथ कोई ज्यादा सहचार नहीं है। मैं जो भी बात करता हूं वह या तो यहीं पर सरकार के लेवल पर करता हूं या फिर मीडिया के जरिए अपनी बात रख देता हूं और कभी भी अपनी बात से पलटता नहीं हूं। कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़ के बयान को लेकर परगट सिंह ने कहा कि जाखड़ सुलझे हुए नेता हैं और वह सरकार व पार्टी नेताओं के बीच बैलेंस बनाकर चल रहे हैं।