नई दिल्ली। कोरोना संकट में जरूरतमंदों को मेडिकल हेल्प पहुंचाने वाले यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट श्रीनिवास बी वी से शुक्रवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने करीब आधे घंटे तक पूछताछ की। टीम ने श्रीनिवास के ऑफिस में उनसे पूछा कि आखिर लोगों की मदद के लिए वे दवाएं और मेडिकल उपकरण कहां से ला रहे हैं? पुलिस के मुताबिक, यह पूछताछ दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर हो रही है।
वहीं, कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने अप्रत्यक्ष तौर से केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल ने #IStandWithIYC के साथ ट्वीट कर लिखा- बचाने वाला हमेशा मारने वाले से बड़ा होता है। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी ट्वीट करते हुए कहा, ‘मदद करने वाले युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास को मदद से रोकना मोदी सरकार का भयावह चेहरा है। ऐसी घृणित बदले की कार्यवाही से न हम डरेंगे, न हमारा जज़्बा टूटेगा। सेवा का संकल्प और दृढ़ होगा।’
गौतम गंभीर ने कहा मुझसे भी पूछताछ हुई, कांग्रेस नेता राजनीति न करें
भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने कांग्रेस नेताओं के ट्वीट पर पलटवार किया है। गंभीर ने ट्वीट कर कहा कि विपक्ष को कानूनी प्रक्रिया का बेवजह राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। दिल्ली पुलिस ने हमसे भी जवाब मांगा है और हमने सभी जानकारियां दी हैं। मैं हमेशा अपनी क्षमता के अनुरुप दिल्ली के लोगों की सेवा करता रहूंगा। बता दें कि काेरोना मरीजों को फेबी फ्लू की दवा बांटने को लेकर गौतम गंभीर से भी दिल्ली पुलिस पूछताछ कर चुकी है।
Delhi: A team of Delhi Police's Crime Branch arrived at the Indian Youth Congress office today
"They wanted to know the details of how are we helping people. We answered all their questions," says Srinivas BV, Youth Congress chief pic.twitter.com/Jz2ZHp3vur
— ANI (@ANI) May 14, 2021
कोर्ट के निर्देश पर आप और भाजपा नेताओं से भी हो चुकी है पूछताछ
दिल्ली में कोरोना संकट के दौरान जरूरतमंद लोगों को दवाएं-इंजेक्शन, मेडिकल उपकरण और अस्पतालों में ऑक्सीजन और वेंटिंलेटर बेड मुहैया कराने के मुद्दे पर एक जनहित याचिका लगाई गई है। यह याचिका पंकज सिंह ने लगाई है, जिसमें कोर्ट को बताया गया है कि जब आम लोगों को कोरोना की जरूरी दवाइयां नहीं मिल पा रही हैं तो ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं के पास ये कैसे पहुंच रही है। हालांकि वे इसे मुफ्त बांट रहे हैं, लेकिन यह प्रक्रिया सही नहीं है।
सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को यूथ कांग्रेस प्रेसिडेंट श्रीनिवास बी वी समेत भाजपा और आप के कई नेताओं से पूछताछ करने का निर्देश दिया था। इसी आदेश पर आज दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच श्रीनिवास से पूछताछ करने उनके दफ्तर पहुंची थी। इससे पहले दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक दिलीप पांडे और दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हरीश खुराना से भी पूछताछ कर चुकी है।
एक ट्वीट से पहुंचाते हैं मदद
श्रीनिवास ने पूछताछ को लेकर बताया कि, दिल्ली पुलिस जानना चाहती थी कि यूथ कांग्रेस लोगों को कैसे मदद पहुंचा रही है। उन्होंने आगे बताया कि कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड समेत कई राज्यों में श्रीनिवास की टीम SOSIYC बनी हुई है जो जरूरतमंदों की मदद को कर रही है। जिन्हें मदद की जरूरत होती है लोग श्रीनिवास को टैग करके ट्वीट करते हैं और उन्हें तुरंत मदद मिल जाती है।
श्रीनिवास ने बताया कि ऐसी पूछताछ से वे डरने वाले नहीं हैं। वे अपना काम और तेजी सके साथ करते रहेंगे। हम कुछ गलत नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मारी छोटी सी कोशिश से लोगों की जान बचती है तो हम ऐसे किसी भी अर्जी से डरने वाले नहीं हैं।