तपा । कोरोना के बढ़ते मामलों से सरकारें चिंतित हो गई हैं। सरकार की सबसे बड़ी चिंता अब लोगों को संक्रमण से बचाना है। इसके लिए पंजाब सरकार ने कई पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन इसके बावजूद यह नाकाफी साबित हो रही हैं। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने राज्य में लॉकडाउन लगाने के संकेत दिए हैं। तपा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बलबीर सिंह सिद्धू ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना से बचाव संबंधी जारी हिदायतों की पालना करें। अगर जरूरत पड़ी तो लोगों की जिदंगी बचाने के लिए व उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
वैक्सीन मिलने पर ही होगा युवाओं का वैक्सीनेशन
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा वैक्सीन पहले 45 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों को मुफ्त लगाई गई थी। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन नहीं मिलने के कारण अब युवाओं को एक मई से वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी, परंतु आगामी समय में वैक्सीन की मात्रा सामान्य होने पर युवाओं की वैक्सीनेशन की जाएगी।
लोगों का जीवन बचाना सरकार की प्राथमिकता
स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू तपा में नगर कौंसिल के अध्यक्ष अनिल कुमार व उपाध्यक्ष डॉक्टर सोनिका बंसल की ताजपोशी समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सिद्धू ने कहा कि अभी पंजाब सरकार द्वारा कोरोना से बचाव के लिए नाइट कर्फ्यू और शनिवार, रविवार को वीकेेंड कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। सरकार द्वारा कोरोना से बचाव संबंधी जारी हिदायतों की पालना करें, अगर जरूरत पड़ी तो लोगों की जिदंगी बचाने के लिए व उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
नवजोत सिंह सिद्धू पर टिप्पणी से बचे
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क हमेशा पहनकर रखें और भीड़ में जाने से बचें। बेअदबी मामले में उन्होंने कहा कि जो भी इसमें दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा और उनको सजा जरूर मिलेगी। पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के मामले पर उन्होंने कहा कि वह इस संबंधी कुछ नहीं कहना चाहते।