Coronavirus Punjab LIVE Updates: पंजाब में पहली बार संक्रमण के 7014 मामले, लुधियाना में 1389 नए केस

Coronavirus Punjab LIVE Updates पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। राज्य में पहली बार 7014 मामले एक ही दिन में सामने आए। सबसे ज्यादा मामले लुधियाना में सामने आए। वहीं 24 घंटे में कोरोना से 76 लोगों की मौत हुई।

जालंधर/चंडीगढ़। Coronavirus Punjab LIVE Updates: पंजाब में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैैं। गत दिवस एक दिन में राज्य में संक्रमण के नए मामलों की संख्या सात हजार का आंकड़ा पार कर गई। 24 घंटे में कुल 7014 नए केस सामने आए हैैं और इसमें से भी लुधियाना में एक दिन में रिकार्ड 1389 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।

पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 48154 हो गई है। इनमें से 584 मरीजों को आक्सीजन और 74 को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। वहीं, 5315 लोगों ने कोरोना को मात भी दी। रविवार को राज्य में 76270 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें से 64464 को वैक्सीन की पहली और 11806 को दूसरी डोज दी गई।

आठ जिलों में मिले 5075 मरीज

सेहत विभाग के अनुसार रविवार को 7014 नए संक्रमितों में से 5075 मरीज केवल आठ जिलों में सामने आए हैैं। इन जिलों में संक्रमितों की संख्या 300 से ज्यादा रही। लुधियाना में सबसे ज्यादा 1389, एसएएस नगर (मोहाली) में 893, जालंधर में 648, अमृतसर में 569, पटियाला में 495, बठिंडा में 464, गुरदासपुर में 317 और मुक्तसर में 300 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। वहीं मानसा में 250, फाजिल्का में 241, होशियारपुर में 229, कपूरथला में 202, पठानकोट में 164, संगरूर में 133, बरनाला में 127 और फरीदकोट में 122 नए मामले सामने आए।

मालवा में सबसे ज्यादा 39 मौतें

24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से कुल 76 लोगों ने दम तोड़ दिया। इनमें सबसे ज्यादा 39 लोगों की मौत मालवा के जिलों में हुई। पटियाला में सबसे ज्यादा 14, लुधियाना व अमृतसर में नौ-नौ, होशियारपुर में छह, गुरदासपुर व मोहाली में पांच-पांच, बठिंडा व फरीदकोट में चार-चार, जालंधर व रूपनगर में तीन-तीन, बरनाला, फरीदकोट, कपूरथला, मानसा, पठानकोट व तरनतारन में दो-दो और फिरोजपुर व संगरूर में एक-एक कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.