होशियारपुर-टांडा रोड पर अड्डा वुरे राजपूतां के पास वीरवार सुबह एक महिला का गोलियों से छलनी शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान मनप्रीत कौर (32) पत्नी पवनदीप सिंह उर्फ रिक्की निवासी खडियाला सैनियां के रूप में हुई है। महिला की 5 गोलियां मारकर हत्या की गई। सूचना मिलने पर डीएसपी गुरप्रीत सिंह और एसपी रविंदरपाल सिंह संधू मौके पर पहुंचे। 2 गोलियां मनप्रीत की छाती, 2 सिर और एक चेहरे के पास लगी हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मनप्रीत कौर बुधवार रात डेढ़ बजे के अपने घर से पैदल निकली थी। घर से 4 किलोमीटर दूर उसका शव मिला है। महिला कैसे और किसके साथ यहां तक पहुंची, इसकी जांच की जा रही है। महिला के घर से रात डेढ़ बजे निकलने के बारे में पुलिस को गांव के एक व्यक्ति के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे से जानकारी मिली है।
मनप्रीत के 2 बच्चे हैं और उसकी शादी 8 साल पहले पवनदीप से हुई थी, जो अब कुवैत में रहता है। जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ साल से मनप्रीत का अपने पति से झगड़ा चल रहा था और उनका पंचायत में तलाक भी हो चुका था। लेकिन, अदालत में अभी मामला पेंडिंग था। मनप्रीत के दोनों बच्चे अपने दादा-दादी के साथ रहते थे जबकि मनप्रीत खुद गांव में दूसरे मकान में अलग रहती थी। पुलिस पता लगा रही है कि मनप्रीत को देर रात फोन कर किसने घर से बाहर बुलाया था। जिस प्रेमी पर शक है वो वीरवार सुबह ड्यूटी पर हाजिर रहा।
काॅल डिटेल पहुंचाएगी कातिल तक- लिव इन में रह रहे मुलाजिम से अनबन होने पर महिला ने अफसरों के सामने किया था हंगामा
जांच की सूई बार-बार घूमकर मनप्रीत केे पुलिस मुलाजिम प्रेमी की तरफ जा रही है। 2018 में जब मनप्रीत का पति विदेश से लौटा था, उससे पहले मनप्रीत के पुलिस मुलाजिम प्रेमी से संबंध बन चुके थे। मनप्रीत इस रिश्ते को पति से छिपाना चाहती थी। इसी दौरान मनप्रीत के दूसरा बच्चा भी हुआ, लेकिन बात उस समय बिगड़ गई जब मनप्रीत के पति ने उसके फोन में कुछ ऐसे मैसेज देखे जिससे उसे पत्नी के दूसरे रिश्ते का पता चल गया। तभी से उनके रिश्ते में दरार पड़ गई और आखिर में मामला तलाक तक जा पहुंचा।
महिला ने पुलिस को दी थी प्रेमी के खिलाफ शिकायत
मनप्रीत प्रेमी से शादी करना चाहती थी पर कुछ समय बाद दोनों में तकरार होने लगी और मनप्रीत ने प्रेमी के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी। इसकी जांच वुमन सेल ने की। इसकी पुष्टि वुमन सेल की इंचार्ज हरप्रीत कौर ने की है। 2 महीने पहले दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद जांच रिपोर्ट डीए के पास भेजी गई थी। यहां से कानूनी सलाह के बाद जांच रिपोर्ट एसएसपी के पास जानी थी। मनप्रीत इस बात को लेकर हताश थी कि उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही और इसी के चलते अभी 3-4 दिन पहले वह मिनी सचिवालय में पहुंची थी। यहां पर एक पुलिस अधिकारी के दफ्तर के बाहर उसने काफी हंगामा भी किया था। तब उसका कहना था कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई इसलिए नहीं कर रही क्योंकि उसकी शिकायत भी एक पुलिस मुलाजिम के खिलाफ ही है।