राजस्थान में कोरोना LIVE:जयपुर में 350 वैक्सीनेशन सेंटर बंद, राज्य में सिर्फ आज का वैक्सीन स्टॉक; 24 घंटे में संक्रमण से 12 मौतें
जयपुर में चौड़ा रास्ता स्थित डिस्पेंसरी में आज सुबह वैक्सीनेशन शुरू हुआ, लेकिन दोपहर करीब डेढ़ बजे वैक्सीन खत्म होने के बाद बंद हो गया। इस कारण लोगों को निराश लौटना पड़ा।
जयपुर. राजस्थान में कोरोना कंट्रोल से बाहर होता जा रहा है। राज्य में शनिवार को 24 घंटे के अंदर 3970 नए संक्रमित मिले हैं। 12 मरीजों की जान चली गई। इसके अलावा वैक्सीन का स्टॉक भी खात्मे की कगार पर पहुंच गया है। जयपुर के 350 वैक्सीनेशन सेंटर्स पर शनिवार को वैक्सीनेशन बंद हो गया। शहर में पहले 500 से ज्यादा केंद्रों पर वैक्सीनेशन हो रहा था। अब सेंटर्स की संख्या घटकर 150 रह गई है।
अलवर, झुंझुनूं, भरतपुर और करौली जैसे कई सेंटर पर वैक्सीन खत्म हो गई है। पूरे राजस्थान में वैक्सीन के करीब 5 लाख डोज बचे हैं। वैक्सीन आने में अभी एक-दो दिन का समय और लग सकता है। ऐसे में राज्य में सिर्फ आज तक का ही वैक्सीन स्टॉक है, क्योंकि पूरे प्रदेश में हर रोज लगभग 4 से 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
9 दिन में 4% गिरा रिकवरी रेट, ढाई गुना बढ़े एक्टिव केस
प्रदेश में कोरोना केसों की संख्या बढ़ने के कारण रिकवरी रेट भी तेजी से नीचे आ रहा है। पिछले 9 दिन के अंदर रिकवरी रेट करीब 4 फीसदी तक गिरा है। 31 मार्च तक राजस्थान में रिकवरी रेट 96.35 फीसदी था, जो अब गिरकर 92.38 पर पहुंच गया है। राज्य में एक्टिव केसों की संख्या ढाई गुना से ज्यादा बढ़ गई। 31 मार्च को राज्य में 8663 एक्टिव केस थे, जो बढ़कर 24 हजार को पार कर गए।
रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड बढ़ी
20 दिन पहले जीवन रक्षक इंजेक्शन रेमडेसिविर की खेप पड़ोसी राज्य पंजाब को देने वाले राजस्थान में अब इस इंजेक्शन की डिमांड तेजी से बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की सप्लाई के लिए दवाई कंपनियों को डिमांड भेजी है। सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश में अभी करीब 20 हजार इंजेक्शन की डोज है। इससे पहले सरकार ने 21 मार्च को एक्सपाइरी होने से बचाने के लिए पंजाब को करीब 10 हजार इंजेक्शन की डोज भेजी थी।
आज से ज्यादा सख्ती, शाम 7 बजे से बंद होंगे बाजार
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार शाम कोविड मैनेजमेंट को लेकर गठित टास्क फोर्स की बैठक ली थी। इसमें राज्य में बढ़ते केसों को लेकर चिंता जताई थी। इस बैठक में चिकित्सा विभाग से जुड़े विशेषज्ञों ने नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाने और पुलिस के जरिए सख्ती ज्यादा करने की बात कही थी। इस पर निर्णय करते हुए शनिवार से जयपुर समेत प्रदेश के 9 शहरों में लगे नाइट कर्फ्यू का समय रात 10 से सुबह 5 के बजाए रात 8 से सुबह 6 बजे तक कर दिया। आज से जयपुर सहित अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जोधपुर, कोटा और आबूरोड की शहरी सीमा में रात 7 बजे से बाजार बंद होने शुरू हो जाएंगे। वहीं उदयपुर में शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू लागू हो जाएगा।
9 दिन में 21 हजार से ज्यादा संक्रमित, 80 की मौत
राज्य में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है। अप्रैल के शुरुआती 9 दिन के अंदर राजस्थान में कोरोना के 21, 138 संक्रमित केस मिल चुके हैं, जबकि इस बीमारी से अब तक 80 लोगों की जान जा चुकी है। ज्यादा संक्रमित वाले इलाको में माइक्रो कंटनेमेंट जोन बनाकर कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने और जांच करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 55 हजार लोगों की रोजाना जांच हो रही है, जिसे अब बढ़ाकर आगामी एक से डेढ़ सप्ताह में 1 लाख तक पहुंचाया जाएगा।
सबसे बड़े हॉटस्पॉट में मिले 72 फीसदी मरीज
राज्य में जयपुर, जोधपुर के अलावा अब उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, राजसमंद, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, अलवर और अजमेर 10 ऐसे शहर हैं, जो हॉटस्पॉट बन गए हैं। राज्य के 33 जिलों में से इन 10 जिलों में शुक्रवार को 72 फीसदी से ज्यादा संक्रमित केस आए थे। इन सभी जिलों में कुल 2888 मरीज मिले हैं।