बठिंडा। केंद्रीय यूनिवर्सिटी में साेमवार काे तैनात नर्स ने खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार नर्स ने किसी युवक के साथ वीडियो काॅल करते करते हुए आत्महत्या कर ली। युवती की पहचान 27 वर्षीय गांव फत्ता वाला जिला मानसा निवासी मनप्रीत कौर के तौर पर हुई है। मनप्रीत विदेश जाना चाहती थी, लेकिन आइलेट्स में बैंड कम होने के कारण उसकी कई बार फाइल रिजेक्ट हो गई थी। विदेश जाने का सपना पूरा नहीं होने के कारण वह मानसिक रूप से परेशान थी और उसने खौफनाक कदम उठा डाला। थाना नंदगढ पुलिस ने मां रणजीत कौर के बयान पर आईपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
मां रणजीत कौर ने बताया कि उनकी बेटी मनप्रीत कौर सेंट्रल यूनिवर्सिटी घुद्दा में बतौर नर्स तैनात थी। उसने आईलेट्स भी कर रखी थी और वह कनाडा जाना चाहती थी। उसके दोस्त चल गए लेकिन वह आइलेट्स में बैंड कम होने के कारण नहीं जा पाई। इस कारण वह डिप्रेशन में रहने लगी थी। मां के अनुसार विदेश जाने के लिए उनकी बेटी ने अपनी फाइल भी लगाई हुई थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही फाइल रिजेक्ट हो गई और वह मानसिक तनाव का शिकार हो गई।
पुलिस ने लाइव वीडियो कॉल कर खुदकुशी की बात नकारी
उन्होंने बताया कि रविवार को बेटी डिस्पेंसरी में नाइट ड्यूटी कर रही थी। इसी दौरान उसने डिस्पेंसरी में ही पंखे से अपनी चुनरी के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। थाना नंदगढ़ के प्रभारी व इंस्पेक्टर रजिंदर सिंह ने बताया कि खुदकुशी के दौरान लाइव वीडियो कॉल की बात सामने नहीं आई है। ना ही इसका किसी लड़के से संबंध मिला है। मनप्रीत की मां ने ऐसा कुछ भी अपने बयानों में नहीं बताया, लेकिन फिर भी जांच की जा रही है।