चंडीगढ़। पंजाबवासियों पर एक अप्रैल से महंगाई की मार पड़ गई है। क्योंकि प्रदेश में दूध महंगा हो गया है। सरकार ने दूध के दाम दो से तीन रुपए बढ़ा दिए हैं। सूबे के सहकारिता मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि दूध के दामों में वृद्धि कोरोना के बाद आई मंदी को देखते हुए की गई है।
रंधावा ने कहा कि मिल्कफेड के भैंस के दूध का भाव 45 रुपए प्रति किलो से बढ़ाकर 48 रुपए प्रति किलो कर दिया गया है। गाय के दूध का भाव 28 रुपए प्रति किलो से बढ़ा कर 30 रुपए प्रति किलो हो गया है। कोविड के बाद आई मंदी के कारण दूध की कीमत में 6 बार वृद्धि की जा चुकी है।
रंधावा ने बताया कि आगे से दूध डेयरी के धंधे को लाभप्रद बनाने के लिए दूध उत्पादकों को अच्छी कीमत दी जाएगी। इसका लाभ मिल्कफेड से जुड़े 2.5 लाख दूध उत्पादकों को होना है।