Coronavirus 2nd Wave: भारत में तीन हफ्तों में तिगुना बढ़े कोरोना के केस, मौत की दर में भी 51% का इजाफा

Coronavirus Case in India: 28 मार्च को कोविड-19 के 62,714 नए मामले सामने आए हैं, जो इस साल एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,19,71,624 हो गए हैं.

0 1,000,218

नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases) के मामलों में इस हफ्ते 51 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक 22 से 28 मार्च तक कोरोना के जो मामले सामने आए उनकी संख्या उससे पहले के सात दिनों में आए मामलों से 1.3 लाख अधिक हैं. इस तरह से देखा जाए, तो सात दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में इतनी बढ़ोतरी पहले कभी नहीं देखी गई थी. इतना ही नहीं, पिछले सप्ताह 1875 मौत के साथ कोरोना से मरनेवालों के मामलों में भी 51 प्रतिशत की वृद्धि सामने आई, जो कि 21-27 दिसंबर के बाद सबसे अधिक है.

रविवार को कोरोना के 68,266 केस आए, जो कि पिछले 168 दिनों में सबसे अधिक हैं और इनमें भी सबसे ज्यादा 40,414 मामले महाराष्ट्र में रिकॉर्ड किए गए. 22 से 28 मार्च तक देश में कुल 3.9 लाख कोरोना केस आए, जो अक्टूबर 2020 के बाद सबसे अधिक है. आखिरी सप्ताह (15 से 21 मार्च) में उसके पिछले सप्ताह के मुकाबले एक लाख से अधिक मरीजों के साथ कोरोना के मामलों में 67 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई. जब से यह महामारी शुरू हुई है, तब से लेकर कोरोना मामलों में यह सबसे बड़ी उछाल है.

1 से 7 मार्च के बीच 1.17 लाख कोरोना केस दर्ज किए गए थे, लेकिन बीते सप्ताह में कोरोना मामले बढ़कर तीन गुना हो गए. कोरोना मरीजों की संख्या में एक बार फिर इजाफा हो रहा है. आंकड़ों के मुताबिक आखिर के 10 लाख कोरोना केस 35 दिनों में आए हैं, जबकि इससे पहले के दस लाख मामले 65 दिनों में आए थे.

28 मार्च को कोविड-19 के 62,714 नए मामले सामने आए हैं जो इस साल एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,19,71,624 हो गए हैं, जबकि 2021 में पहली बार एक दिन में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 300 के पार चली गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस के मामलों में लगातार 18वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 4,86,310 हो गई है जो कुल मामलों का 4.06 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 94.58 प्रतिशत हो गई है.

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 62,714 नए मामले आए जो 16 अक्टूबर, 2020 के बाद से सर्वाधिक मामले हैं, जबकि 312 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,61,552 हो गई है. करीब तीन महीने में कोरोना वायरस से जान गंवाने वाले लोगों की यह सबसे अधिक संख्या है.  इससे पहले 25 दिसंबर 2020 को एक दिन में 336 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, 16 अक्टूबर को 24 घंटे में संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए थे. आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से अब तक 1,13,23,762 लोग उबर चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.35 प्रतिशत है.

जिन 312 लोगों की मौत हुई है, उनमें से 166 की महाराष्ट्र, 45 की पंजाब, 14 की केरल, 13 की छत्तीसगढ़ और 10 लोगों की मौत दिल्ली में हुई. देश में अब तक 161552 लोग कोरोना वायरस से जान गंवा चुके हैं. इसमें से अभी तक सबसे अधिक 54,073 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 12,659 की तमिलनाडु, 12,492 की कर्नाटक, 10,997 की दिल्ली, 10,322 की पश्चिम बंगाल, 8,783 की उत्तर प्रदेश और 7,203 की आंध्र प्रदेश और 6,621 लोगों की मौत पंजाब में हुई.

(इनपुट भाषा से भी)

Leave A Reply

Your email address will not be published.