पंजाब के लुधियाना में ड्राइवर की सूझबूझ ने टाला बड़ा हादसा:लुधियाना में कॉलोनी के बीचोंबीच आग का गोला बना ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान

फाइबर से भरा एक ट्रक काकोवाल रोड पर स्थित गगनदीप कॉलोनी से गुजर रहा था

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना जिले में शनिवार सुबह ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। उसने धुआं उठते देखकर ट्रक को साइड में लगा दिया और कूदकर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते ट्रक को आग की लपटों ने चपेट में लिया। फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई।

शनिवार सुबह फाइबर से भरा एक ट्रक काकोवाल रोड पर स्थित गगनदीप कॉलोनी से गुजर रहा था। अचानक ट्रक से धुआं उठने लगा। यह देखकर राहगीरों ने ड्राइवर को इसकी जानकारी तो उसने ट्रक तुरंत कॉलोनी में खाली जगह लगा दिया और कूदकर अपनी जान बचाई।

ड्राइवर के कूदते ही ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते वह धू-धू करके जलने लगा। इस घटना में कई दुकानों के बोर्ड भी जल गए। ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को भी नुकसान हुआ है। दुकानदारों की मदद से ड्राइवर ने आग लगने की खबर फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी।

जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं ट्रक को जब्त करके पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। दूसरी ओर, दुकानदारों ने ड्राइवर की सूझबूझ के लिए उसकी सराहना की कि उसने कॉलोनी में बड़ा हादसा होने से बचाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.