अंबाला शहर। कालका चौक पर दिनदहाड़े चार मिनट गोलियों की आवाज से अंबाला थर्रा गया। भुप्पी गैंग और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बीच चल रही रंजिश के चलते हुई गैंगवार में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। कार को टक्कर मार बदमाशों ने रुकवाया और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। कार को भी छलनी कर दिया। 12 जुलाई 2019 को अंबाला सेंट्रल जेल में दोनों गैंग के बीच खूनी संघर्ष हुआ था, जिसका बदला लेने को वीरवार को गैंगवार हुई।
वीरवार को भुप्पी गैंग के सदस्य गवाही देने के लिए कोर्ट आए थे, लेकिन तबीयत खराब की अर्जी देकर लौट गए। मृतकों में चंडीगढ़ के मोलीजागरां निवासी राहुल (32), प्रदीप उर्फ पंजा (31) हैं, जबकि घायलों में अश्वनी (25) व गौरव (24) हैं। घायल गौरव को गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआइ रेफर कर दिया गया है, जबकि अश्वनी का ट्रामा सेंटर में ही इलाज चल रहा है।
घटना के बाद अंबाला पुलिस पूरी तरह से हरकत में आ गई। मौके पर रेंज के आइजी वाइ पूर्ण कुमार, एसपी हामिद अख्तर, डीएसपी हेडक्वार्टर सुल्तान सिंह सहित तीन थानों के एसएचओ पहुंचे। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने शक के आधार पर तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है। सीआइए की टीमों ने आरोपितों की धरपकड़ को छापामारी शुरू कर दी है।
कोर्ट में पेशी न होने पर लौट रहे थे
सेंट्रल जेल में हुए झगड़े में नामजद राहुल, प्रदीप उर्फ पंजा, अश्वनी व गौरव जमानत पर बाहर आए थे। वीरवार को इसी केस में ये पेशी पर आए थे, लेकिन तबीयत खराब होने की अर्जी देकर चले गए। जब उनकी कार कालका चौक के पास पहुंची तभी पीछे-पीछे आ रही स्विफ्ट कार ने ओवरटेक किया। इसके बाद कार के आगे कार अड़ा दी। कार से चार नकाबपोश बदमाश बाहर निकले, ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी और मौके से फरार हो गए। उधर, धड़ाधड़ चली गोलियों से आसपास के लोग भाग गए और ट्रैफिक जाम हो गया।