स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी:सीबीएसई छात्र अब शैक्षिक साल में दे सकेंगे कंपार्टमेंट की परीक्षा

पुराने नियमों में करना पड़ता था एक साल का इंतजार

0 1,000,422

बठिंडा। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है, बोर्ड ने विद्यार्थियों को परीक्षा देने वाले शैक्षणिक वर्ष में ही कंपार्टमेंट पेपर देने की सुविधा भी प्रदान करने का फैसला किया है। यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति का एक हिस्सा है जिसका मकसद बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अच्छे से अच्छे अंक लाने का अवसर देना है।

इस साल सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के पास परीक्षा में हासिल अंको में सुधार करने का मौका मिलेगा। पुराने नियमों के अनुसार विद्यार्थियों को किसी भी सब्जेक्ट में अपने द्वारा पाए गए कुल स्कोर में अगर सुधार करने के लिए इंप्रूवमेंट पेपर देने के लिए 1 साल इंतजार करना पड़ता था।

नए नियम के अनुसार 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को किसी भी सब्जेक्ट में हासिल नंबरों में सुधार करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट एग्जाम देना होगा जोकि परीक्षाओं के तुरंत बाद आयोजित करवाया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा करते वक्त कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के दोनों परीक्षाओं में जिस परीक्षा में ज्यादा अच्छे अंक होंगे, उसे रिजल्ट घोषित करने के दौरान मान्यता दी जाएगी। वहीं अगर विद्यार्थी परीक्षा के परफॉर्मेंस में सुधार लाते हैं तो उनके लिए कंबाइन मार्कशीट जारी की जाएगी।

दो से अधिक कंपार्टमेंट पेपर के लिए : अगर किसी विद्यार्थी को 2 से ज्यादा सब्जेक्ट का कंपार्टमेंट परीक्षा देना है तो उसे साल भर इंतजार करना पड़ेगा। उन विद्यार्थियों की परीक्षा अगले बैच के साथ कराई जाएगी। यह नियम मई में होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 से लागू हो जाएगा। इंप्रूवमेंट परीक्षा की अवधि भी घटाकर 2 साल कर दी है, इसी अंतराल में ही विद्यार्थी अपनी परफॉरमेंस सुधारने के लिए एग्जाम दे सकेगा। इससे पूर्व तक बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी को 6 साल तक इंप्रूवमेंट का अवसर देने का नियम था।

घटाया गया सिलेबस

सीबीएसई ने हर सब्जेक्ट में से 30 प्रतिशत सिलेबस को घटाने का फैसला किया था। उसके साथ ही बोर्ड ने इस वर्ष की परीक्षा पैटर्न को बदलते हुए पिछले वर्षों के पेपर से 10 प्रतिशत ज्यादा मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन रखने का फैसला किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.