चंडीगढ़। पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत बादल पंजाब विधानसभा में राज्य के 2021-22 में कई बड़ी घोषणा की गई है। 2022 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मनप्रीत ने चुनावी बजट पेश किया है। इसमें राहतों की भरमार है। उन्होंने ऐलान किया कि पंजाब में अब दुकानें और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रह सकेंगे। इससे काेराेना से लड़खड़ाए राज्य के आर्थिक हालत को सुधारने में मदद मिलेगी।
बुढापा पेंशन दोगुना किया, महिलाओं व सरकारी प्राइमरी स्कूल के विद्याथियाें को मुफ्त बस यात्रा
इसके साथ ही राज्य में बुढ़ापा पेंशन को दोगुना कर दिया गया है। बजट में किसानों के लिए नई योजना ‘कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब’ शुरू करने का भी ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पंजाब के प्राइमरी में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। महिलाओं को भी मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए 170 करोड़ रुपये रखे गए हैं। उन्होंने बजट में कर्मचारियों के लिए भी बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई से पहले नए वेतन आयाेग की रिपाेर्ट लागू होगी। दूसरी ओर, स्पीकर ने शिरोमणि अकाली दल के नौ विधायकों का सदन से निलंबन समाप्त कर दिया। अब वे कल बजट पर होने वाली बहस में हिस्सा ले सकेंगे।
पे कमीशन लागू होगा, किसानों के लिए नई योजना
मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि पंजाब का कर्ज 31 मार्च तक 252880 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। यह 2021- 22 में बढ़ कर 273703 करोड़ रुपये हो जाएगा। वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि रिसोर्स गैप इस साल ज़ीरो रहेगा यानी सरकार के पास जितने पैसे हैं उतना ही खर्च होगा। किसानों की कर्जमाफी के लिए बजट में 10186 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। इसके साथ ही उन्होंने किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी करने का ऐलान किया।
जानें आमदनी और खर्च का ब्योरा
रुपया आएगा कैसे –
- राज्य के करों से आमदनी – 28 पैसा
- राज्य के गैर कर से आमदनी – 06 पैसा
- केंद्रीय ग्रांट – 29 पैसा
- सरकारी ऋण – 28 पैसा
- केंद्रीय कर में हिस्सा- 09 पैसा
रुपया खर्च कैसे होगा
- अन्य रेवेन्यू खर्च – 32 पैसा
- वेतन व अन्य भत्ते – 20 पैसा
- कर्ज के ब्याज की अदायगी – 15 पैसा
- पूूंजीगत खर्च – 10 पैसा
- पेंशन व रिटायरमेंट लाभ – 09 पैसा
- पब्लिक डेबिट का पुनर्भुगतान – 13 पैसा
- लोन का एडवांस – 01 पैसा
मेरिट में आने वाले बच्चों को फीस मेें छूट, अपनी राशन कार्ड योजना शुरू की
वित्तमंत्री ने मेरिट में आने वाले बच्चों को फीस में छूट देने का भी ऐलान किया। उन्होंने अपनी राशन कार्ड योजना शुरू की। इसके तहत पांच किलो आटा मिलेगा। इसके लिए 120 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। बजट का थीम ‘जय जवान नय किसान’ दिया गया है। मनरेगा के लिए 400 करोड़ रुपये रखे हैं।
किसानों के लिए कामयाब किसान खुशहाल पंजाब योजना, किसान कर्जमाफी के लिए 10186 कराेड़ रुपये
वित्तमंत्री ने कहा कि खराब ट्यूबवेलों की मरम्मत के लिए 40 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि मोहाली में रीजनल वायरोलॉजी सेंटर स्थापित होगा और केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य में किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा जारी रहेगी। इसके लिए बजट में 7000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि किसानों के कर्ज माफी के लिए 10186 करोड़ रुपये रखे गए हैं। सीवरेज के पानी को साफ करके सिंचाई के लायक बनाने के लिए 40 करोड़ रुपये प्रावधान किए गए हैं। वित्तमंत्री ने ‘कामयाब किसान खुशहाल पंजाब’ नाम से नई योजना शुरू करने का ऐलान भी किया। इस योजना के लिए 3780 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। इस साल इस योजना के लिए 1104 करोड़ रखा गया है।
शिक्षा पर भी खास ध्यान, सरकारी स्कूलों विद्यार्थियों मिलेगी कैरियर काउंसलिंग
पंजाब के लोकलुभावन बजट में शिक्षा पर भी खास ध्यान दिया गया है। स्मार्ट स्कूल के बाद सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को स्मार्ट लुक देने लिए पंजाब सरकार अब 10वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए कैरियर कौंसलिंग की शुरूआत करने जा रही है। मनप्रीत बादल ने बजट में इसकी घोषणा की।
बता दें कि अभी तक सरकारी स्कूलों में कैरियर काउंसलिंग की कोई सुविधा नहीं थी। जबकि प्राइवेट सेक्टर में कैरियर काउंसलिंग एक अनिवार्य सेक्टर बन गया है। स्कूल शिक्षा के लिए 11.861 करोड़ रुपये का बजट रखते हुए वित्तमंत्री ने घोषणा की कि सरकार स्कूल अपग्रेडेशन पालिसी लाएगी।
स्कूल अपग्रेडेशन पालिसी लाएगी पंजाब सरकार, मलेरकोटला में खुलेगा लड़कियों के लिए नया कालेज
कर्ज के बोझ तले दब कर अपना अस्तित्व गवां रही पटियाला की पंजाब यूनिवर्सिटी की रक्षा के लिए वित्तमंत्री ने कदम बढ़ाया है। यूनिवर्सिटी का हिसाब-किताब को बराबर करने के लिए बजट में 90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वहीं, सरकारी यूनिवर्सिटी व 136 निजी सहायता प्राप्त कालेजों के लिए 1064 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है। जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले 131 करोड़ रुपये अधिक है।
महिला दिवस के मौके पर वित्तमंत्री लड़कियों को सौगात देने से नहीं चूके। लड़कियों के लिए मलेरकोटला में एक नया कालेज खोला जाएगा। हालांकि वित्तमंत्री ने इसके लिए बजट का प्रावधान नहीं किया लेकिनकहा कि जो भी बजट का प्रावधान करना पड़े करेंगे। बजट में दो लाख एससी विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए 750 करोड़ रुपये आरक्षित किए है।
बजट में शिक्षा को लेकर प्रमुख घोषणाएं-
- छात्राओं के लिए सेनेट्री पैड के लिए 21 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- मिड डे मील के लिए 350 करोड़ रुपये।
- स्कूलों में कंप्यूटर खऱीदने के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
- बचे हुए 9450 स्कूलों को स्मार्ट बनाया जाएगा। अभी बजट का प्रावधान नहीं किया गया है।
- खेल मैदान के लिए 10 करोड़ रुपये का वित्तमंत्री ने बजट में प्रावधान किया है।
- जीएनडीयू में गुरु ग्रंथ साहिब पर केंद्र स्थापित करने के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
- प्री मैट्रिक स्कालरशिप के लिए 60 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए 750 करोड़ रुपये का आवंटन।
उद्योगों के लिए कोई उपहार नहीं, डिफाल्टर्स को ओटीएस पालिसी का तोहफा
पंजाब की मौजूदा कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार के आखिरी बजट में राज्य के उद्योग जगत के लिए कोई बड़ा तोहफा नहीं मिला है। कोविड के संकट से उबरने में लगा पंजाब का उद्योग जगत को वित्तमंत्री मनप्रीत बादल से किसी बड़े उपहार की उम्मीद लगाए बैठा था, लेकिन उसे मायूसी ही हाथ लगी है। जीएसटी रिफंड और कुछ स्पेशल पैकेज तो उद्योगों को नहीं मिले, लेकिन डिफाल्टर्स से वसूली के लिए कई तरह की वन टाइम सेटेलमेंट (ओटीएस) पालिसी जरूर दी, ताकि सरकार कुछ राशि वसूल सके।
वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के अनुसार, नई औद्योगिक इकाइयों और पुरानी के विस्तार के लिए डिफाल्टर्स आफ इंटरेस्ट फ्री लोन (आईएफएल) के तहत ओटीएस पालिसी लाई गई है। इसमें ब्याज माफी और मामले को बंद करने के लिए पूरी बकाया मूल राशि का भुगतान पालिसी की अधिसूचना के 90 दिनों के अंदर करना होगा। इसके अलावा धनांनसू में तैयार हो रही हाईटेक साइकिल वैली के लिए 22 करोड़ का प्रावधान रखा गया है और इसका उद्घाटन अप्रैल 2021 में किया जाएगा।
उद्योग जगत के लिए घोषणाएं –
- – उद्योग और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए जिला उद्योग व निवेश प्रोत्साहन (डीबीआईआईपी) के प्रत्येक जिले में कार्यालय। पहले चरण में लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला, बठिंडा और एसएएस नगर में खुलेेंगे।
- – पीएसआइईसी प्लाट धारकों के रद्द आवंटन की बहाली के लिए ओटीएस पालिसी लाई गई थी, लेकिन कोविड के कारण कई प्लाट धारक इसका लाभ नहीं उठा सके थे। उनकी मांग पर पालिसी को 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया गया है।
- – औद्योगिक जमीन की बढ़ी कीमत की वसूली के लिए एमनेस्टी स्कीम के तहत 30 जून 2021 से 31 मार्च 2022 तक 15 फीसद वार्षिक ब्याज के साथ जमा करवा सकते हैं।
- – उद्योग और निवेश से जुड़े कानूनी डिक्रिमिनलाइजेशन को कम करने के लिए एक ओवरसाइट कमेटी गठित करने का प्रस्ताव। गलत कार्य करने वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मंजूरी की पावर कमेटी को होगी।
- – पंजाब में स्टार्ट-अप इकोसिस्टम को प्रोत्साहन देने के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया।
- – पांच औद्योगिक फोकल प्वाइंट में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के सेटअप और अपग्रेड के लिए 29 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।
- – प्रदेश के 1.38 लाख औद्योगिक उपभोक्ताओं को सब्सिडी वाली बिजली मुहैया करवाने के लिए 1928 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
- – विभिन्न औद्योगिक नीतियों के पात्र उद्योगों के लिए स्वीकृत पूंजी सब्सिडी के रूप में 50 करोड़ का प्रावधान।
मेडिकल टूरिज्म के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाने को तैयार पंजाब, बजट में विशेष ध्यान
पंजाब के वित्तमंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र पर खासा ध्यान दिया है। बजट में इस बात की साफ झलक मिली कि विश्व में बढ़ते मेडिकल टूरिज्म को देखते हुए पंजाब ऊंची छलांग लगाने की दिशा में आगे बढ़ गया है।
मनप्रीत ने 15वीं विधान सभा में कांग्रेस सरकार का अंतिम बजट पेश करते हुए दो मेडिकल कालेज और होशियारपुर में एक कैंसर केयर सेंटर के निर्माण की घोषणा की। कभी मालवा में कैंसर एक्सप्रेस चलने के कारण बदनाम पंजाब अब कैंसर के मरीजों को संभालने में आत्मनिर्भर हो गया है। वहीं, अल्पसंख्यक कोटे से दो और मेडिकल कालेज स्थापित होने के बाद पंजाब में मेडिकल कालेज की संख्या सात हो जाएगी।
कैंसर का कलंक मिटाने की कोशिश, चौथा कैंसर केयर सेंटर बनेगा होशियारपुर में
दो करोड़ एनआरआई के कारण पंजाब में मेडिकल टूरिज्म तो वर्षों से है लेकिन कभी भी इसे संगठित रूप नहीं दिया गया। मेदांता मेडिसिटी हास्पिटल के एमडी ने पिछलें दिनों कहा था कि पंजाब में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं है। वर्ष 2021-22 के बजट में वित्तमंत्री बादल ने मेडिकल टूरिज्म की आपार संभावनाओं को कैश करने की कोशिश की।
अल्पसंख्यक कोटे से कोटकपूरा और गुरदासपुर में बनेंगे दो और मेडिकल कालेज
वहीं, अल्पसंख्यक कोटे से राज्य में दो और मेडिकल कालेज गुरदासपुर और मलेरकोटला में बनेगा। ट्रांसपोर्ट मंत्री रजिया सुल्ताना लगातार इस संबंध में केंद्र सरकार के साथ संपर्क कर रही थी। चूंकि पंजाब में दो ही एसे क्षेत्र है जहां पर अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या ज्यादा है, इसलिए यहां पर मेडिकल कालेज बनेंगे। अल्पसंख्यक कोटे से होने के कारण जमीन के अलावा सारा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। इससे पहले पटियाला, फरीदकोट और अमृतसर में मेडिकल कालेज है। जबकि मोहाली और होशियारपुर में दो नए मेडिकल कालेज बन रहे हैं।
मेडिकल व मेडिकल एजुकेशन के लिए बड़ी घोषणाएं
- – स्वास्थ्य मिशन का बजट 1060 करोड़ रुपये रखा गया।
- – स्वास्थ्य एजुकेशन का बजट 1008 करोड़। पिछले साल के मुकाबले 85 फीसदी अधिक।
- – शहर में 15 गांव में 20 मिनट में पहुंचेगी एंबुलेंस।
- – कैंसर रोगियों के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया।
- – फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज में नया मातृ एवं शिशु देखभाल अस्पताल स्थापित किया जाएगा।
- – पटियाला मेडिकल कालेज के बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण के लिए 92 करोड़ रुपये
- – तलवंडी साबो, नाभा, पट्टी, और डेराबस्सी के सब डिवीजन अस्पतालों, मुक्तसर और गुरदासपुर के डीएचसी और भवानीगढ़ व राजयकोट के सीएसी नया मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग स्थापित करने के लिए 65 करोड़।
मोहाली को मिला वर्किंग वुमेन हॉस्टल का तोहफा, सैकड़ों कामकाजी महिलाओं को होगा फायदा
पंजाब सरकार की ओर से पास किए गए बजट में मोहाली को वर्किंग वमुन हॉस्टल का तोहफा दे दिया गया है। इस घोषणा से सैकड़ों कामकाजी महिलाओं में उम्मीद जगी है। मोहाली के जिला बनने के बाद से पिछले 10 साल से मोहाली में वर्किंग वमुन हॉस्टल की मांग उठ रही थी।
मोहाली में कई नामी आईटी कंपनियां है जिनमें सैकड़ों महिलाएं काम करती है। महिलाओं को फिलहाल पेइंग गेस्ट या फिर किराए के मकानों में रहना पड़ रहा है। कई आईटी कंपनियों की ओर से प्रशासन से वर्किंग वमुन हॉस्टल बनवाने की मांग भी लंबे समय से की जा रही थी। सरकार की ओर से प्राइमरी स्कूल व सरकारी कॉलेजों तक के स्टूडेंट्स के अलाव महिलाओं को मुफ्त बस सेवा मुहैया करवाने के फैसले का भी स्वागत किया गया है।
वमुन डे पर वर्किंग वमुन हॉस्टल का तोहफा
कांग्रेस के पार्षद कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि पंजाब सरकार सभी के विकास का बजट लेकर आई है। बेदी ने कहा कि मोहाली को वमुन डे पर वर्किंग वमुन हॉस्टल का तोहफा देकर लंबे समय से लटक रही मांग को पूरा किया है। बेदी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की बजह से ही मोहाली को वर्किंग वमुन हॉस्टल मिला है। बेदी ने कहा कि हॉस्टल बनने के बाद सस्ती दरों पर कामकाजी महिलाओं को रहने के लिए जगह मिलेगी। ध्यान रहे कि मोहाली में ज्यादातर कार्यालयों में काम करने वाली महिलाएं पीजी में रहती है। वर्किंग वमुन हॉस्टल के लिए ग्रेटर मोहाली एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (गमाडा) की ओर से पहले ही जगह की तलाश शुरू कर दी गई थी। इसको लेकर जगह को फाइनल करने की प्रक्रिया जल्द कर दी जाएगी। जिसके बाद आगे की औपचारिकताओं का काम शुरू होगा।
बजट की खास बातें
- राज्य में दुकानें और रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रह सकेंगे। काेरोना कारण बदहाल हुई अर्थ व्यवस्था को सुधारने में मदद मिलेगी।
- राज्य में महिलाओं और सरकारी प्राइमरी स्कूल के विद्याथियों को सरकाी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा।
- राज्य में बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन दोगुनी की गई। पहले मिलती थी प्रति माह 750 रुपये और अब मिलेगी प्रति माह 1500 रुपये मिलेगी पेंशन।
- किसानों के लिए नई योजना ‘ कामयाब किसान-खुशहाल पंजाब’ शुरू करने का ऐलान।
- किसानों को मुफ्त बिजली योजना जारी रहेगा।
- किसान कर्जमाफी के लिए 10168 करोड़ रुपये का प्रावधान।
- कर्मचारियों के लिए नए पे कमीशन (वेतन आयोग) की रिपोर्ट 31 मार्च तक आएगी। इसे 31 जुलाई से पहले घोषित कर दिया जाएगा।
- मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को फीस में छूट का ऐलान।
- नई राशन कार्ड योजना का भी घाेषणा की गई। इसके तहत हर माह पांच किलाे आटा मिलेगा।
- महिलाओं की सगुन स्कीम के तहत मिलने वाली राशि 51 हजार रुपये की गई। इससे पहले यह राशि 21 हजार रुपये थी।
- पंजाबी, हिंदी व उर्दू के बुजुर्ग लेखकों व कवि काे हर माह 15 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी।
कर्मचारियों के लिए वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 मार्च तक व 31 जुलाई से पहले होगा लागू
मनप्रीत बादल ने कहा , कैग ने भी कहा कि सरकार वित्तीय रिफॉर्म के पथ पर है। उन्हाेंने बुढापा पेंशन 1500 रुपये प्रति माह करने की घोषणा की। पहले यह 750 रुपये प्रतिमाह थी। इसके साथ ही वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने कर्मचारियों के लिए बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि कर्मचारशिें के लिए वेतन आयोग की रिपोर्ट 31 मार्च से पहले आ जाएगी। इसे 31 जुलाई से पहले लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए 9000 करोड़ रुपये का प्रावधान जट में रखा गया है। उन्होंने शिरोमणि अवार्ड की राशि पांच लाख से 10 लाख रुपये करने का भी ऐलान किया। वित्तमंत्री ने सरकारी स्कूलों में 6 से 12वी क्लास की छात्राओं के लिए सेनेटरी पैड के लिए 21 करोड़ का प्रावधान किया। युवाओं को स्मार्ट फोन देने के लिए 100 करोड़ रुपये रखे हैं।
वित्तमंत्री ने शहरी क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के लिए 719 82 करोड़ रुपये का आवंटन किया है। यह पिछले साल के मुकाबले 68 करोड़ ज्यादा है। मनरेगा के लिए 400 करोड़ रुपये रखे हैं। 50 करोड़ रुपये की लागत से छह महिला वर्किंग हॉस्टल बनेंगे।
मनप्रीत बादल ने बजट में राज्य के बॉर्डर क्षेत्र के लिए 268 करोड़ रुपये का प्रावधान किया। शाहरपुर कंडी योजना के लिए 1042 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। पीआइडीबी से मिलने वाले 1000 करोड़ रुपये की ग्रांट स्थानीय निकाय बॉडी विभाग को दिए जाएंगे। यह राशि छोटे शहरों पर खर्च होगी। मनप्रीत बादल ने दावा किया कि सबसे ज्यादा बिजली सब्सिडी पंजाब ही देता है। यह सब्सिडी किसान, इंडस्ट्री और एससी वर्ग के लोगों को मिलती है। राज्य में नई बसें खरीदी जाएंगी और इसके लिए 150 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
वित्तमंत्री बादल ने कहा कि कपूरथला के जस्सा सिंह कॉलेज के लिए सात करोड़ रुपये का प्रावधान बजट में किया गया ह। राज्य के छह ऐतिहासिक कॉलेजों काे अपग्रेड किया जाएगा। पंजाब में दो नए जेल बनाने का प्रावधान किया गया है। गोइंदवाल साहिब में 2780 की क्षमता वाले सेंट्रल जेल और बठिंडा में महिला जेल बनेगा। बठिंडा में सेंट्रल जेल में एक संचार रहित क्षेत्र स्थापित किया जाएगा।
इसी दौरान सदन में मौजूद अकाली विधायक लोधीनंगल ने कहा कि चुनावी बजट है। इसके बाद उन्होंने सदन से वॉक आउट किया। उन्होंने कहा कि 15 वें वित्त कमीशन की रिपोर्ट से पंजाब को 1500 करोड़ इस साल ज्यादा मिलेंगे। इस बीच आम आदमी पार्टी के विधायक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। वे वेल में आ गए और सदन से वॉक आउट कर गए। उन्होंने कहा मनप्रीत बादल झूठ बोल रहे हैं।
वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य में किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए 50 हजार मशीनें लगाई जाएंगी। इसके लिए 47 करोड़ रुपये रखे गए हैं। कलानोर में केन रिसर्च सेंटर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर गांव में 400 पौधे लगेंगे। गुरु तेग बहादुर जी के 400 साल प्रकाशोत्सव के लिए 223 करोड़ रुपये रखे गए हैं। अप्रवासी भारतीयों के लिए बजट में कुछ नया नहीं है। कपूरथला के पुष्पा गुजराल साइंस सिटी के अंतरिक्ष थिएटर के उन्नयन के लिए 11 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 250 स्कूल अपग्रेड होंगे। स्मार्ट स्कूलों के लिए 60 फीसदी हिस्सा लोग दे रहे हैं 40 फीसदी सरकार ने दे रही है।
अनुमानित राज्स्व प्राप्ति 1,62,599 करोड़ और अनुमानित खर्च 1,68,015 रुपये
मनप्रीत बादल ने कहा कि सरकार का अनुमानित राजस्व 1,62,599 करोड़ होगा और अनुमानित खर्च 1,68,015 करोड़ होगा। बजट में कैंसर के पीड़ितों के लिए 150 करोड़ रुपये रखे गए हैं। कपूरथला व होशियारपुर में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए 80 करोड़ अलॉट किए गए हैं। मलेरकोटला व गुरदासपुर में मेडिकल कॉलेज को अभी भारत सरकार से इजाजत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर में कैंसर हस्पताल बनेगा।
उन्होंने कहा कि पटियाला सरकारी मेडिकल कालेज के बुनियादी सुधार के लिए 92 करोड़ का बजट रखा गया है। गुरदासपुर और मलेरकोटला में नए मेडिकल कालेज होंगे स्थापित। महिलाओं के आशीर्वाद स्कीम के तहत अब 51000 रुपये दिए जाएंगे। पहले यह राशि 21 हज़ार रुपये थी।
उन्होंने कहा कि 1.13 लाख किसानों का 1186 करोड़ कर्ज और भूमिहीन मजदूरों का 526 करोड़ का कर्ज माफ के लिए 1712 करोड़ रुपये रखे गए हैं। कपूरथला में बाबा भीम राव के नाम पर म्यूजियम तैयार हाेगा। इस पर 100 करोड़ की लागत आएगी। फाजिल्का में गांव गोबिंदगढ़ में 10 करोड़ रुपये की लागतबसे सब्जियों का उत्कृष्ट सेंटर स्थापित होगा।