BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, इलाज के लिए चार्टर्ड प्लेन से लाया गया मुंबई

सांसद के कार्यालय (MP Office) के मुताबिक शनिवार को प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) को सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें मुंबई (Mumbai) ले जाया गया. यहां उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा

0 1,000,301

भोपाल. भोपाल से बीजेपी की सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) की तबीयत अचानक बिगड़ गई है जिसके बाद उन्हें प्‍लेन से मुंबई (Mumbai) ले जाया गया. सांसद के कार्यालय (MP Office) के मुताबिक शनिवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई जिसके बाद उन्हें चार्टर्ड प्लेन से मुंबई ले जाया गया. यहां उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा.सांसद को शनिवार दोपहर तीन बजे भोपाल में होने वाली दिशा समिति की जिला पंचायत कार्यालय में रखी गई बैठक शामिल होना था.

इससे पहले भी इसी साल 19 फरवरी को प्रज्ञा ठाकुर को डॉक्टरों की सलाह पर दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि तब उनके कार्यालय ने कहा था कि वो रूटीन जांच के लिए अस्पताल में एडमिट हुई थीं.

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में साध्वी प्रज्ञा कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को हराकर भोपाल से सांसद निर्वाचित हुई थीं.
Leave A Reply

Your email address will not be published.