पंजाब विधानसभा सेशन: सदन में भारी हंगामा, स्‍पीकर को स्‍थगित करनी प़ड़ी बैठक

Punjab Assembly Budget Session 2021 पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन सदन में भारी हंगामा हाे गया। सदन में शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने जमकर नारेबाजी की और वेल में आ गए। स्‍पीकर को सदन को 15 मिनट के लिए स्‍थगित कर दिया।

चंडीगढ़।  पंजाब विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को भारी हंगामा हो गया। इस कारण स्‍पीकर काे सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्‍थगित करनी पड़ी। हंगामा कैप्‍टन अमरिंदर सिंह द्वारा राज्‍यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देने के समय हुआ। शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने पंजाब में पिछले दिनों हुए स्‍थानीय निकाय चुनाव में कैप्‍टन अमरिंदर सिंह सरकार द्वारा धांधली करने का आरोप लगाया।

विधानसभा में मुख्‍यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब देना शुरू किया तो इसी दौरान आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। आप और शिअद ने स्थानीय निकाय चुनाव में धांधली को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों पार्टियों के विधायक सद के वेल में आ गए। कैप्टन ने स्थानीय निकाय चुनाव में भारी जीत के लिए लोगों बधाई दी तो मुक्‍तासर से अकाली विधायक कंवरजीत सिंह ने कहा कि 103 केस दर्ज हुए हैं।

सदन के वेल में विपक्षी दलाें के विधायक नारेबाजी करते रहे और स्‍पीकर की बातों का भी उन पर कोई असर नहीं हुआ। हालत बिगड़ता देख कांग्रेस विधायकों ने सीएम के चारों ओर घेरा बना लिया। इस दौरान वे अकाली दल के विधायको को पोस्टर दिख रहे थे। सबसे खास बात रही कि नारेबाजी कर रहे आप विधायकों का अलग हुए गुट के  विधायक सुखपाल खैहरा, पिरमल सिंह, नजर सिंह मानशाहिया,कंवर संधु और जगदेव सिंह ने साथ नहंी दिया।

इससे पहले सदन में शून्‍यकाल के दौरान विपक्ष में ही टकराव हो गया। शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के विधायकों क बीच तीखी बहस हो गई। शिरोमणि अकाली दल ने गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्‍टर परेड के दौरान हिंसा के मामले में गिरफ्तार पंजाब के युवाओं पर तिहाड़ जेल में अत्‍याचार किए जाने का आरोप लगाया। शिअद ने इस पर निंदा प्रस्‍ताव लाने की मांग की। इसके बाद आप और शिअद विधायकों में नोकझाेंक हो गई। इससे पहले आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने अलग-अलग मुद्दों को लेकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किए।

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के पांचवे दिन की कार्यवाही सुब‍ह शुरू हुई। इसके बाद शून्य काल में शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस को किसानों की ट्रैक्‍टर परेड के दौरान उपद्रव के मामलों में गिरफ्तार पंजाब के युवाओं पर अत्‍याचार किए जाने का आरोप लगाया। शिअद विधायकों ने कहा कि दिल्‍ली की तिहाड़ जेल में बंद पंजाबी युवाओं पर अत्याचार हुआ है और अकाली दल ने इस निंदा प्रस्ताव लाने की मांग की।

पंजाब विधानसभा के बाहर प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के विधायक। (जागरण)

शिअद के आरोप का आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विरोध किया। इस पर आप विधायकों और शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया के बीच तीखी बहस हुई। शिरोमणि अकाली दल ने इसकी जांच के लिए विधानसभा की कमेटी बनाने की मांग भी की। बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर किसानों ने दिल्‍ली में ट्रैक्‍टर परेड की थी और इस दौरान काफी उपद्रव व हिंसा हुई। इन घटनाओं को लेकर दिल्‍ली पुलिस ने पंजाब के कई युवाओं को ग्रिफ्तार किया था।

इससे पहले विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले शिअद और आम आदमी पार्टी के विधायकों ने परिसर के बाहर प्रदर्शन‍ किया। आम आदमी पार्टी के विधायकों ने एससी स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप घोटाले के मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया। शिरोमणि अकाली दल के विधायकों ने पंजाब में बिजली की महंगी दरों के विरोध में प्रदर्शन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.