महिला के आरोप पर SC की टिप्पणी:सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- क्या लिव इन कपल के बीच सेक्सुअल इंटिमेसी को रेप कहा जा सकता है

2 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रही महिला ने पुरुष पर रेप का आरोप लगाया। पुरुष इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चला गया। सुप्रीम कोर्ट ने इस व्यक्ति की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है।

0 1,000,239

नई दिल्ली। क्या लिव इन में रहते हुए कपल के बीच सेक्सुअल इंटिमेसी को रेप कहा जा सकता है। यह सवाल सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान पूछा। एक महिला ने अपने लिव इन पार्टनर रहे व्यक्ति पर रेप का आरोप लगाया है। सुप्रीम कोर्ट इसी मामले की सुनवाई कर रहा है।

चीफ जस्टिस एसए बोबड़े, जस्टिस एएस बोपन्ना और वी रामासुब्रमण्यन की बेंच ने कहा कि अगर कोई कपल एक साथ पति-पत्नी की तरह रह रहा है। ऐसे में पति क्रूर हो सकता है, लेकिन इस जोड़े के बीच फिजिकल रिलेशनशिप को क्या रेप करार दिया जा सकता है?

2 साल दोनों लिव इन में रहे, फिर पुरुष ने दूसरी शादी कर ली
2 साल साथ रही एक महिला ने तब पुरुष पर रेप का आरोप लगाया, जब उसने दूसरी महिला से शादी कर ली। इसके बाद व्यक्ति ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। उसकी ओर से सीनियर एडवोकेट विभा दत्ता मखीजा ने कहा कि दोनों एक साथ काम करते थे। वे 2 साल से लिव इन रिलेशनशिप में थे। शिकायत करने वाली महिला ने 2 और लोगों के साथ भी ऐसा ही किया था।

महिला की दलील- धोखे में रखकर सहमति ली
शिकायत करने वाली महिला की ओर से वकील आदित्य वशिष्ठ ने कहा, ‘कपल रोमांटिक रिलेशनशिप में था। उन्होंने दलील दी कि उनके मुवक्किल की सहमति के साथ धोखाधड़ी की गई। दोनों एक बार मनाली गए थे। वहां उन्होंने शादी की रस्म में हिस्सा लिया। याचिका दायर करने वाले शख्स ने इस बात से इनकार किया कि उनकी शादी हुई थी। वे दोनों की सहमति से लिव इन रिलेशनशिप में थे।

हाईकोर्ट ने नहीं की थी सुनवाई
इस व्यक्ति ने 2019 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपने खिलाफ दर्ज FIR रद्द करने की याचिका लगाई थी। हाई कोर्ट ने उस पर सुनवाई से इनकार कर दिया था। इसके बाद वह हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट चले गए। महिला के वकील ने दावा किया कि याचिकाकर्ता ने साथ रहने के दौरान महिला के साथ मारपीट की थी। धोखे में रखकर फिजिकल रिलेशनशिप के लिए सहमति ली गई, क्योंकि उसे भरोसा था कि दोनों की शादी वास्तविक है।

इस पर बेंच ने वकील से कहा कि आप मारपीट और वैवाहिक क्रूरता के लिए मामला क्यों दर्ज नहीं करते? रेप का मामला क्यों दर्ज कराया है? बेंच ने कहा कि किसी को भी शादी का झूठा वादा नहीं करना चाहिए और इसे तोड़ना नहीं चाहिए, लेकिन यह कहना अलग है कि सेक्सुअल रिलेशन बनाना रेप है।

गिरफ्तारी पर 8 हफ्ते की रोक
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि याचिकाकर्ता की गिरफ्तारी पर 8 हफ्ते तक रोक रहेगी। इसके बाद, ट्रायल कोर्ट उसकी स्वतंत्रता के सवाल पर फैसला करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूपी सरकार ने बताया है कि याचिकाकर्ता की पत्नी के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दायर नहीं की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.