राजस्थान में कांग्रेस की किसान महापंचायत:गहलोत-पायलट में कड़वाहट दूर होती दिखी, लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एक ही हेलीकॉप्टर में पहुंचे दोनों नेता
हाल में सचिन पायलट की किसान महापंचायतों और राहुल गांधी की सभा में पायलट को मंच पर उचित जगह न मिलने के बाद दोनों नेताओं के बीच सियासी टकराहट बढ़ने की चर्चाएं गर्म थीं। अब हेलिकॉप्टर यात्रा को दोनों नेताओं के बीच कड़वाहट दूर होने से जोड़कर देखा जा रहा है।
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में शनिवार को कांग्रेस ने किसान महापंचायत की। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी CM सचिन पायलट और कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन शामिल हुए। महापंचायत के बहाने गहलोत और सचिन पायलट के बीच की दूरी भी कम होते दिखी। दोनों ने न सिर्फ हेलिकॉप्टर, बल्कि मंच भी साझा किया।
क्यों मायने रखता है गहलोत-पायलट का साथ दिखाई देना?
डूंगरगढ़ की सभा के लिए CM अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी अजय माकन एक ही हेलिकॉप्टर से जयपुर से रवाना हुए। लोकसभा चुनावों के बाद अब जाकर दोनों नेता एक हेलिकॉप्टर में नजर आए हैं। जुलाई में सचिन पायलट की बगावत के बाद दोनों के रिश्ते बहुत खराब हो गए थे।
हाल में सचिन पायलट की किसान महापंचायतों और राहुल गांधी की सभा में पायलट को मंच पर उचित जगह न मिलने के बाद दोनों नेताओं के बीच सियासी टकराहट बढ़ने की चर्चाएं गर्म थीं। अब हेलिकॉप्टर यात्रा को दोनों नेताओं के बीच कड़वाहट दूर होने से जोड़कर देखा जा रहा है।
गहलोत बोले- राष्ट्रपति सीधे इंसान, लेकिन उन पर दबाव
अशोक गहलोत ने अपने भाषण में कहा कि राष्ट्रपति सीधे इंसान हैं, लेकिन उन पर दबाव है। चार राज्यों के मुख्यमंत्री भी राष्ट्रपति से मिलने जाते हैं, तो वे वक्त नहीं देते। राज्यपाल को भी हमने चार बिल भेजे हैं, लेकिन वे फैसला नहीं करते। गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी सही कहते हैं कि हम दो हमारे दो। उन्होंने कहा कि सरकारें कभी जिद नहीं करतीं, वे जनता की सुनती हैं। किसान बिल पर केंद्र सरकार जिद कर रही है।
माकन के भाषण के दौरान नारेबाजी हुई
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन के भाषण के दौरान सभा में बैठे बेरोजगारों ने पटवारी भर्ती की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें बैठाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने तो पुलिस उन्हें पकड़कर सभा से दूर ले गई।
सचिन पायलट ने पुराने साथियों को याद किया
सचिन पायलट ने अपने भाषण में दिवंगत मास्टर भंवरलाल को याद किया। पायलट ने कहा कि हमने साथ काम किया है। हमें एक बार फिर से सुजानगढ़ की सीट जीतनी है। कांग्रेस की जीत के लिए आज से ही सब काम पर जुट जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय कृषि कानूनों का पार्टी शुरू से विरोध कर रही है।
चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में भी किसान महापंचायत
कांग्रेस की दूसरी किसान महापंचायत श्रीडूंगरगढ़ के पास चित्तौड़गढ़ के मातृकुंडिया में बुलाई गई। इसमें उदयपुर के वल्लभगढ़, भीलवाड़ा के सहाड़ा और राजसमंद जिले के लोगों को बुलाया गया है।