लुधियाना। जिले के स्कूलों में कोरोना के केस में लगातार इजाफा हो रहा है। अब संक्रमण प्राइवेट स्कूलों की ओर भी बढ़ रहा है। सोमवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल में भी कोरोना के 3 मामले सामने आए। इनमें 2 स्टूडेंट्स और 1 अध्यापक हैं। इसी तरह मल्टीपर्पज गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से एक अध्यापक, शहर के गवर्नमेंट स्कूल का एक स्टूडेंट(किस स्कूल से संबंधित ट्रेसिंग बाकी) और डीएमसी हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। रोजाना स्कूलों से आ रहे केस के बाद भी लापरवाही भी लगातार जारी है।
कोट मंगल सिंह सरकारी हाई स्कूल में अब तक 3 अध्यापक और उनके आगे 3 परिजनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। बावजूद इसके स्कूल में सोमवार को भी 8वीं व दसवीं क्लास के स्टूडेंट्स के स्कूल में एग्जाम हुए। वहीं, स्कूल अध्यापकों द्वारा निर्णय लेते हुए छठी, सातवीं और नौवीं क्लास के एग्जाम ऑनलाइन लिए गए। लेकिन स्कूल को बंद करने के बारे में शिक्षा विभाग द्वारा कोई आदेश तक जारी नहीं किया गया।
सूत्रों के अनुसार स्कूल द्वारा इस संबंध में डीईओ को लेटर लिख कर स्कूल बंद करने की अनुमति भी मांगी है। यही नहीं स्कूल के 4-5 अन्य अध्यापक बीमार होने के कारण मेडिकल लीव पर चल रहे हैं। जबकि मल्टीपर्पज स्कूल में एक अध्यापक के पॉजिटिव के बाद स्कूल को तुरंत बंद करने के आदेश दे दिए और बुधवार को स्कूल में सैंपलिंग भी करवाने के आदेश दिए हैं। वहीं, सेहत विभाग द्वारा सूबे के सभी सिविल सर्जन को रोजाना एक लाख आबादी के पीछे 1000 सैंपलिंग करने के आदेश दिए। साथ ही पॉजिटिव मरीज के संपर्क के कम से कम 20 संपर्कों को खोजने के भी आदेश दिए गए हैं।
ग्राउंड रिपोर्ट: चौंता में पॉजिटिव एक छात्र शादी में, दूसरा बाजार में था- गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौंता से अब तक 45 स्टूडेंट्स, 2 टीचर्स और 1 क्लास फोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। लेकिन इलाके में लापरवाही की इंतहा है। स्कूल तो हालांकि बंद कर दिया गया है। लेकिन इलाके के लोग झुंड बना कर बैठते हैं और ताश खेलते हैं। यही नहीं, कोरोना पॉजिटिव स्टूडेंट्स इलाके में ही नहीं शादियों में सरेआम घूम रहे हैं। गांव की आबादी 5 हजार है। स्कूल में पॉजिटिव आए केस में 4 स्टूडेंट्स चौंता के एक ही मोहल्ले से हैं।
पॉजिटिव आए बच्चे से फोन पर संपर्क किया तो उसने बताया कि वह परिवारिक सदस्य के साथ बाइक पर है। वहीं, गांव के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र की डॉ. पूनम ने बताया कि जब पॉजिटिव बच्चे के घर उनकी आशा वर्कर पहुंची तो बच्चा परिवार के साथ शादी समागम में गया हुआ था। वहीं एसएमओ कूमकलां डॉ. राज कुमार ने क्षेत्र वासियों से कोरोना गाइडलाइन को गंभीरता से लेने और कोरोना टेस्ट को आगे आने की अपील की।
27 मरीजों को किया डिस्चार्ज, 416 एक्टिव केस- लुधियाना में सोमवार को 47 नए संक्रमित सामने आए। इनमें 37 लुधियाना और 10 बाहरी जिलों व राज्यों से संबंधित हैं। 5 मरीजों की मौत हुई। इनमें 3 मरीज लुधियाना और 2 मरीज जालंधर और अमृतसर से संबंधित हैं। 27 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। लुधियाना के अब तक 26701 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इनमें से 25259 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 416 एक्टिव केस हैं और 1026 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक्टिव केसेस में 343 मरीज होम आइसोलेटड हैं। बाहरी जिलों व राज्यों के 4118 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।
इनमें से 47 एक्टिव केस और 499 की मौत हो चुकी है। सोमवार को 1730 सैंपल्स लिए गए। कोट मंगल सिंह में 16 अध्यापकों और 34 स्टूडेंट्स के सैंपल्स लिए गए। 18 रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा 90 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। इनमें से 88को होम क्वारेंटाइन किया गया। सोमवार को पॉजिटिव आए केसेस में दुगरी के एक ही परिवार के 4 सदस्य जिसमें 3 साल का बच्चा भी शामिल है और एसबीएस नगर के एक ही परिवार के 4 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।