होशियारपुर। पंजाब में नशा और लूटपाट को खत्म करने का जिम्मा पुलिस पर है, लेकिन पुलिस कर्मी ही इनमें संलिप्त पाए जाएं तो आम लोग कैसे अपने आपको सुरक्षित महसूस कर सकते हैं। ऐसी ही एक पुलिस कर्मी की वीडियो वायरल हो रही है। होशियारपुर में एक झपटमार को लोगों ने दबोचा और जमकर धुनाई की। बाद में पता चला कि झपटमार खुद पंजाब पुलिस का मुलाजिम है। पिटाई के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने उसकी वीडियो भी बनाई, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
इसमें झपटमार ने माना कि वह पंजाब पुलिस का मुलाजिम है और पीएपी जालंधर में रिजर्व टुकड़ी में तैनात है। उसकी पहचान गोकुल नगर (होशियारपुर) संजीव कुमार के रूप में हुई है। संजीव ने बताया कि वह नशे का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए झपटमारी करता है। गत दिवस भी उसने इंडोर स्टेडियम के पास से मोबाइल छीना था। वीडियो में वह माफी मांग रहा है और मोबाइल वेतन मिलने के बाद मोबाइल देने का वादा कर रहा है।
नशे की आदत से घरवाले भी परेशान
खास बात यह है कि नशे के आदी संजीव से उसके घर वाले भी परेशान हैं । नशे की पूर्ति के लिए वह घर का सामान भी बेच चुका है। घरवालों की माने तो वह इस बारे में कई बार संबंधित थाने में शिकायत दे चुके हैं। यहां तक कि उन्होंने संजीव के पीएपी में एक अधिकारी से बात की थी पर पुलिस ने कोई हल नहीं किया। हर बार फैमिली मैटर कहकर टाल दिया गया। परिवार वालों ने भी प्रशासन से मांग की है कि वह संजीव से उनका पीछा छुड़वाएं। वह घर में भी पुलिस की धौंस दिखाता है।
ऐसे पकड़ा गया
मामला दो तीन दिन पहले का है जब इंडोर स्टेडियम के पास एक व्यक्ति से कुछ लोगों ने धक्का देकर मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। मोबाइल के मालिक ने झपटमारों का पीछा किया पर सफल नहीं हुआ। वह झपटमारों की तलाश में लगा रहा। इस बीच एक की पहचान हो गई। लोगों ने उसे धर लिया। वह गोकुल नगर का संजीव निकला। संजीव पुलिस कर्मी है और पीएपी में तैनात है। वीडियो में संजीव ने बताया कि उसका बेल्ट नंबर 653 है और वह जालंधर रिजर्व टुकड़ी में तैनात है। संजीव को पिता की मौत के बाद पुलिस में नौकरी मिली थी।
मां ने रोते हुए कहा- मैं बहुत बदनसीब हूं
इस संबंध में जब संजीव के परिवार वालों से बात की गई तो उसकी मां ने रोते हुए बताया कि वह बदनसीब है कि संजीव उसका बेटा है। वह बेटे की नशे की लत से खुद परेशान है। संजीव इस कदर नशे का आदी है घर का सामान भी बेच चुका है। कई बार थाने में बात की पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हम परेशान हैं जिस पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहे हैं वह पुलिस भी उसके बेटे की है। वह करे भी तो क्या।