चंडीगढ़। पंजाब में स्थानीय निकाय चुनाव (Local Body Election) के मतदान से ठीक एक दिन पहले राज्य सरकार ने मोटर व्हीकल टैक्स (Motor Vehicle Tax) में वृृद्धि कर दी है। पंजाब में अब वाहन खरीदना और महंगा हो गया है। राज्य के परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव के शिवा प्रसाद की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि सभी तरह के वाहनों के टैक्स में एक फीसद की वृद्धि की जा रही है।
पंजाब में पहले एक लाख रुपये से नीचे तक वाली मोटरसाइकिलों पर छह फीसद मोटर व्हीकल टैक्स लगता था जिसे बढ़ाकर अब 7 फीसद कर दिया है। इसी तरह एक लाख से ज्यादा वाले मोटर साइकिलों पर अब मोटर व्हीकल टैक्स अब नौ फीसद लगेगा जो पहले आठ फीसद था। इसी तरह कारों सहित सभी चौपहिया वाहन जो 15 लाख रुपये से कम वाले हैं उन पर आठ फीसद से टैक्स बढ़ाकर नौ फीसद कर दिया गया है। 15 लाख से ऊपर के वाहनों पर यह दर अब 11 फीसद होगी जो पहले दस फीसद थी।
बता दें, पंजाब में हर साल पचास हजार के लगभग नए वाहनों की खरीद होती है। राज्य सरकार पहले भी दो बार इन टैक्सों में वृद्धि कर चुकी है, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुनाव से ठीक पहले इस तरह टैक्स बढ़ाया गया हो। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव ने बताया कि टैक्सों को बढ़ाने संबंधी पिछली कैबिनेट की बैठक में ही मंजूरी दे दी गई थी।