चंडीगढ़। पंजाब की 8 नगर निगमों और 109 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के लिए रविवार 14 फरवरी 2021 को होगा। मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं। पोलिंग पार्टियां संबंधित जगह पहुंच गई हैं। राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान को निष्पक्ष और कड़ी सुरक्षा में कराने के लिए कुल 30 IAS/PPS अफसर बतौर ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इनके अलावा पंजाब पुलिस के IG/DIG रैंक के ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं।
राज्य चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि नगरपालिका चुनाव के लिए कुल 2302 वार्डों के लिए 9222 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। पंजाब में कुल 4102 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें से 1708 संवेदनशील बूथ और 161 अति संवेदनशील बूथ हैं। मतदान EVM के जरिये होगा। इसके लिए 7000 वोटिंग मशीनों का प्रबंध किया गया है। प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि जो वोटर शाम 4 बजे तक अपने-अपने पोलिंग बूथों में दाखि़ल हो जाएंगे उनको वोट डालने का मौका दिया जाएगा। इसी तरह तारीख़ 14 फरवरी 2021 और 17 फरवरी 2021 को ड्राई डे घोषित किए गए हैं। वोटों की गिनती 17 फऱवरी, 2021 को सुबह 9 बजे शुरू होगी।
कहां किस अफसर के हाथ है निगरानी
चुनाव आयोग के मुताबिक सुरक्षा के नजरिये से मोहाली, रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब के लिए IPS मुखविंदर सिंह छीना, अमृतसर, तरनतारन, गुरदासपुर और पठानकोट के लिए IPS सुरजीत सिंह, बठिंडा, मानसा, फऱीदकोट के लिए IPS बलजोत सिंह राठौर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर के लिए आइपीएस सुरिंदर कुमार कालिया, फिऱोज़पुर, मुक्तसर, मोगा और फ़ाजि़ल्का के लिए IPS हरबाज सिंह, पटियाला, लुधियाना, बरनाला और संगरूर के लिए IPS गुरिंदर सिंह ढिल्लों को नियुक्त किया गया है। वोटों के कार्य निर्विघ्न रूप से पूरा करने के लिए 20510 मुलाजि़म तैनात किए गए हैं। इसके अलावा लगभग 19,000 पुलिस मुलाजि़म तैनात किए गए हैं।