विवाद:लहरा बेगा टोल प्लाजा पर युवक ने किसानों पर श्री साहिब से किया हमला, एएसआई का सिर फाड़ा

शनिवार रात 10 बजे की घटना, भुच्चो पुलिस कर रही जांच

बठिंडा. बठिंडा-जीररकपुर राष्ट्रीय मार्ग में स्थित लहरा बेगा टोल प्लाजा पर शनिवार रात अमृतधारी कार सवार और प्रदर्शनकारी किसानों के बीच विवाद हो गया। मामूली बात पर शुरू हुआ विवाद खूनी झड़प में बदल गया। झड़प में टोल प्लाजा में तैनात एक एएसआई का सिर फट गया जबकि दो किसानों को चोटें आईं। कार सवार अमृतधारी ने श्री साहिब के साथ दो किसानों को जख्मी कर दिया जब बचाव में एएसआई आया तो लकड़ी उठाकर उसका सिर फाड़ दिया। जख्मियों को भुच्चो मंडी के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। एएसआई के सिर में 9 टांके आए हैं। भुच्चो पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामले की जांच कर रहे एएसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े दस बजे गांव लहरा मोहब्बत का परमिंदर सिंह अपनी स्विफ्ट कार में लहरा बेगा टोल प्लाजा मोर्चों के लंगर के पास आया और कार रोककर कार के अंदर बैठ गया। कार में संदिग्ध तौर पर बैठे चालक से प्रदर्शनकारी किसानों ने वहां आने का कारण पूछा तो किसानों और कार सवार परमिंदर सिंह के बीच तकरार हो गई।

देखते ही देखते दोनों पक्षों में झड़प हो गई और अमृतधारी परमिंदर सिंह ने अपने धार्मिक चिन्ह से किसानों को जख्मी कर दिया। घटना के बारे में पता चलते ही टोल पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई लखवीर सिंह मौके पर बीच बचाव करने आए तो परमिंदर ने हमला कर दिया, जिससे एएसआई का सिर फट गया। हमले में एएसआई लखवीर, किसान गुरबचन सिंह भूंदड़ और गुरप्रीत सिंह खोखर जख्मी हो गए। कार सवार भी रामपुरा के अस्पताल में दाखिल है। डाक्टर की एमएलआर रिपोर्ट के बाद केस दर्ज किया जाएगा।

पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो 8 को चक्का जाम करेंगे : उगराहां

भाकियू उगराहां के जिला नेता मोठू सिंह और ब्लाक नेता बलजीत सिंह ने कहा कि कार सवार नशे की हालत में था और पूछे जाने पर ही कार में से श्री साहिब निकाल कर किसानों पर हमला कर दिया। श्री साहब गुरप्रीत सिंह की छाती में लगी है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने बनती कार्रवाई न की तो वह 8 फरवरी को टोल प्लाजा पर चक्का जाम करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.