मोदी की भतीजी को टिकट नहीं:गुजरात भाजपा ने सोनल मोदी को पार्षद का टिकट देने से मना किया, कहा- यह पार्टी नियमों के खिलाफ

गुजरात में फरवरी के आखिर में निकाय चुनाव होने हैं। सोनल प्रधानमंत्री के बड़े भाई प्रहलाद मोदी की बेटी हैं, जो गुजरात उचित मूल्य दुकान संघ के अध्यक्ष भी हैं। सोनल ने मंगलवार को मीडिया से कहा था कि उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के बोदकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगा है। भाजपा ने गुरुवार को अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की, तो उसमें सोनल का नाम नहीं था।

0 999,150

अहमदाबाद। गुजरात भाजपा ने निकाय चुनावों के लिए दावेदारी पेश कर रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी सोनल मोदी का टिकट देने से इनकार कर दिया है। सोनल ने अहमदाबाद नगर निगम से टिकट मांगा था। पार्टी का कहना है कि नए नियमों के मुताबिक, बड़े नेताओं के रिश्तेदारों को आगामी चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा। इसके तहत ही सोनल को टिकट नहीं दिया गया है।

गुजरात में फरवरी के आखिर में निकाय चुनाव होने हैं। सोनल प्रधानमंत्री के बड़े भाई प्रहलाद मोदी की बेटी हैं, जो गुजरात उचित मूल्य दुकान संघ के अध्यक्ष भी हैं। सोनल ने मंगलवार को मीडिया से कहा था कि उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के बोदकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगा है। भाजपा ने गुरुवार को अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी की, तो उसमें सोनल का नाम नहीं था।

सोनल प्रधानमंत्री के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं। वे गुजरात में उचित मूल्य दुकान संघ के अध्यक्ष भी हैं।
सोनल प्रधानमंत्री के बड़े भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं। वे गुजरात में उचित मूल्य दुकान संघ के अध्यक्ष भी हैं।

भाजपा में नियम सबके लिए बराबर हैं
सोनल का टिकट काटे जाने पर जब पत्रकारों ने गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां नियम सबके लिए बराबर हैं। यह फैसला पार्टी के नए नियमों के तहत ही लिया गया है, जिनमें भाजपा नेताओं के रिश्तेदारों को चुनाव लड़ने का टिकट नहीं देने का फैसला किया गया था। दूसरी तरफ सोनल मोदी का कहना है कि उन्होंने प्रधानमंत्री की भतीजी होने के नाते नहीं, बल्कि भाजपा कार्यकर्ता की हैसियत से टिकट मांगा था।

गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सोनल मोदी का टिकट काटने पर कहा कि नियम सबके लिए बराबर हैं।
गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सोनल मोदी का टिकट काटने पर कहा कि नियम सबके लिए बराबर हैं।

गुजरात के इन शहरों में होने हैं चुनाव
गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर और भावनगर नगर निगम चुनाव के लिए 21 फरवरी को वोटिंग होगी। वोटों की गिनती 23 फरवरी को होगी। राज्य की 31 जिला पंचायत, 231 तहसील पंचायत और 81 नगर पालिकाओं के लिए वोटिंग 28 फरवरी को होगी और वोटों की गिनती 2 मार्च को होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.