पंजाब के CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, दिल्ली हिंसा के बाद बने हालातों पर होगी चर्चा

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 2 फरवरी को राज्य के सभी दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बैठक में गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किसान आंदोलन को लेकर बने हालातों पर चर्चा की जाएगी।

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में बने हालातों के बाद किसान आंदोलन के मद्देनजर राज्य के सभी दलों की सर्वदलीय बैठक बुलाई। बैठक 2 फरवरी को पंजाब भवन में सुबह 11 बजे होगी। बैठक में किसानों के मुद्दे पर चर्चा होगी।

इस दौरान दिल्ली में चल रहे मौजूदा किसान आंदोलन से पैदा होने वाले घटनाक्रम ख़ासकर गणतंत्र दिवस के मौके पर घटी हिंसा, सिंघू बार्डर पर किसानों पर हमला और किसानों को बदनाम करने के लिए चलाई जा रही मुहिम जैसे अहम मसलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सभी पार्टियों को किसानों की हिमायत और पंजाब के हितों को मुख्य रखते हुए एकजुट होकर इस मीटिंग में शिरकत करने का न्योता देते हुए कहा कि कृषि कानूनों से पैदा हुआ संकट समूचे राज्य और इसके लोगों के लिए चिंता का विषय है।

उन्होंने यह भी कहा कि सभी पंजाबियों के साझे यत्नों और राज्य की सभी राजनीतिक दलों के एक साथ इस समस्या को प्रभावी ढंग से निपटने के साथ-साथ किसानों के हितों की रक्षा की जा सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारे किसान दिल्ली की सरहदों पर दो महीने से भी अधिक समय से अपनी जान कुर्बान कर रहे हैं। पुलिस द्वारा उनकी मारपीट और गुंडों द्वारा हमले किए जा रहे हैं। उनको प्राथमिक सुविधाओं से भी वंचित रखकर परेशान किया जा रहा है।’’ मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि इसमें बड़ी संख्या में नुकसान पंजाब के किसानों को बर्दाश्त करना पड़ रहा है, इसलिए यह ज़रूरी हो जाता है कि सभी पार्टियाँ एक मंच पर आकर इस मसले पर साझी रणनीति बनाएं।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि पंजाब, जो कि मौजूदा संकट से सबसे अधिक प्रभावित है, की सभी राजनीतिक पार्टियां इस समस्या का हल ढूँढने के लिए अपने मतभेदों को एक तरफ़ रख देंगी, क्योंकि यह मसला हरेक पंजाबी के साथ संबंध रखता है। उन्होंने कहा, ‘‘यह समय अपना घमंड रखने का नहीं बल्कि अपने राज्य और लोगों को बचाने के लिए एकजुट होने का है।’’

Leave A Reply

Your email address will not be published.