2 दिन पहले भी सरकार ने इंटरनेट सेवा की थी बंद: धर्मेंद्र मलिक
किसानों की आवाज को बुलंद करते हुए भारतीय किसान यूनियन (BKU) के अध्यक्ष और राकेश टिकैत के भाई नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने भी कहा है कि यूपी के बागपत में कल रविवार को किसानों की पंचायत होनी है. पंचायत होने के बाद हम दिल्ली कूच करेंगे. किसानों पर जो राजनीति हो रही है उस पर पंचायत में चर्चा करेंगे.
इसके अलावा सिंघु बॉर्डर (Singhu Border) पर भी किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं. वहां पर भी इंटरनेट सेवा बाधित बताई जा रही है. बताते चलें कि कल सिंघु बॉर्डर पर हालात काफी खराब हो गए थे. वहां पर किसानों और आस-पास के गांव वालों के बीच भी हिंसक झड़प हुई थी जिसमें अलीपुर थाना एसएचओ और कई सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गए थे.