Kendriya Vidyalaya exams: केंद्रीय विद्यालयों में टर्म-एंड परीक्षाएं 1 मार्च से, पढ़ें डिटेल
कनेक्टिविटी जैसी कोई भी परेशानी सामने आएगी, तो मौखिक परीक्षण को लिखित परीक्षा में बदला जाएगा"
पेपर पैटर्न कक्षा 3 से 5 के लिए
कक्षा 3 से 5 के लिए परीक्षा 40 नंबरों की होगी. पेपर में 10 अंकों के एमसीक्यू, 15 अंकों के वर्णनात्मक और मौखिक प्रश्न होंगे.
कक्षा 6 से 8 के लिए 80 नंबरों का पेपर होगा. जिसमें 25 नंबर के MCQs सवाल होंगे, वर्णनात्मक (descriptive) 40 नंबर के होंगे, और मौखिक (oral)- 15 नंबर का होगा.
कक्षा 9 और 11 का प्रश्न पत्र कक्षा 10 और 12 के पेपर पैटर्न पर आधारित होगा.
परीक्षा की अवधि कक्षा 3 से 5वीं क्लास के लिए 1 घंटे, कक्षा 6 से 8 के लिए 2 घंटे और कक्षा 9 और 11 के लिए 3 घंटे की होगी.