Breaking News: हिंसा के बाद किसानों ने रोकी ट्रैक्‍टर परेड, सभी से वापस लौटने को कहा…

सभी बड़े किसान नेताओं द्वारा लिए गए फैसले के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने शाम 7.30 एक बयान जारी किया, जिसमें उसकी तरफ से किसान गणतंत्र दिवस परेड को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. सभी प्रतिभागियों से तुरंत अपने धरना स्थलों पर वापस लौटने की अपील की जाती है.

0 999,061

नई दिल्‍ली : 3 कृषि कानूनों (New Farm Laws) के खिलाफ आज ट्रैक्‍टर परेड (Kisan Tractor Parade) निकाले जाने के दौरान किसानों और सुरक्षाबलों के बीच दिनभर चले गतिरोध के बाद किसान नेताओं से तत्‍काल प्रभाव से किसान गणतंत्र परेड को बंद करने का फैसला लिया है. किसान आंदोलन का नेतृत्‍व कर रहे संयुक्‍त किसान मोर्चे ने सभी किसानों से कहा है कि परेड को तुरंत बंद कर दिया गया है और सभी वापस धरना स्‍थलों पर लौट जाएं.

सभी बड़े किसान नेताओं द्वारा लिए गए फैसले के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने शाम 7.30 एक बयान जारी किया, जिसमें उसकी तरफ से किसान गणतंत्र दिवस परेड को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है. सभी प्रतिभागियों से तुरंत अपने धरना स्थलों पर वापस लौटने की अपील की जाती है.

इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा ने घोषणा की है कि किसान आंदोलन शांतिपूर्वक जारी रहेगा और आगे के कदमों पर चर्चा के बाद जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.