नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान दिल्ली के 3 बॉर्डर से आज 12 बजे से ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने खुद ही बैरिकेड तोड़ना शुरू कर दिया।दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर में किसान, पुलिस के वाटर कैनन वाहन पर चढ़ गए.
#WATCH Farmers climb atop a police water cannon vehicle at Sanjay Gandhi Transport Nagar in Delhi pic.twitter.com/8W0EFjaeTb
— ANI (@ANI) January 26, 2021
किसानों को तितर-बितर करने के लिए दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया. किसान ट्रैक्टर रैली के रूप में सिंघू बॉर्डर से यहां पहुंच गई है. भारी सुरक्षा बल की तैनाती के बीच गाजीपुर सीमा पर किसान ट्रैक्टर परेड कर रहे हैं. वे गाजीपुर सीमा-अप्सरा सीमा-हापुड़ रोड-आईएमएस कॉलेज-लाल कुआँ-गाजीपुर सीमा रूट पर रैली कर रहे हैं.
#WATCH Protestors at Karnal bypass break police barricading to enter Delhi as farmers tractor rally is underway in the national capital#FarmLaws pic.twitter.com/pzfJs6Ioef
— ANI (@ANI) January 26, 2021
नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान आज दिल्ली के 3 बॉर्डर- सिंघु, टीकरी और गाजीपुर से ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर से निकले किसानों को पुलिस ने नोएडा मोड़ पर रोक दिया, उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस का दावा है कि किसानों ने पांडव नगर पुलिस पिकेट पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की, वहीं निहंगों ने तलवार से पुलिसकर्मियों पर हमले की कोशिश की।
#WATCH Protestors push through police barricading on Delhi-Meerut Expressway near Pandav Nagar#FarmLaws pic.twitter.com/X452wvwBZ6
— ANI (@ANI) January 26, 2021
अपडेट्स
- गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड तोड़कर निकले ट्रैक्टरों को कुछ ही दूरी पर पुलिस ने रोक लिया। पुलिस किसानों से अपील कर रही थी कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करें। पुलिस का कहना था कि जब तक पीछे के ट्रैक्टर नहीं आ जाते, तब तक किसान एक पॉइंट पर रुक जाएं। इस बात को लेकर किसानों और पुलिस के बीच तीखी नोंक-झोंक भी हुई।
- सिंघु बॉर्डर से लगातार ट्रैक्टर निकल रहे हैं। अभी तक किसान दिल्ली पुलिस के दिए रूट पर हैं। ये लोग आगे एक टी पॉइंट पर रुक गए हैं। माना जा रहा है कि इनका रिंग रोड से एंट्री करने का प्लान है। इसलिए टी पॉइंट से तय रूट पर बढ़ने की जगह वहीं ट्रैक्टरों की संख्या बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं ताकि एक साथ दिल्ली में घुस सकें।
- सिंघु बॉर्डर से निकली ट्रैक्टर परेड के आगे घोड़ों पर निहंग फौज चल रही है। सिंघु और टीकरी बॉर्डर से किसानों के जत्थे पैदल भी आगे बढ़ रहे हैं।
- रास्ते में लोग ट्रैक्टर परेड का स्वागत कर रहे हैं। स्वरूप नगर में लोगों ने किसानों पर फूल बरसाए। ये जगह सिंघु बॉर्डर के करीब 14 किमी आगे है। नांगलोई में लोग ढोल बजाते और नाचते हुए दिखे।
#WATCH Farmers tractor rally in protest against the Centre's farm laws gets underway at Tikri border
Tractor rally route: Tikri border-Nangloi-Baprola Village-Najafgarh-Jharoda border-Rohtak bypass-Asoda toll plaza#RepublicDay pic.twitter.com/yTr2gaHY7w
— ANI (@ANI) January 26, 2021
सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने जो ट्रक खड़े कर रखे थे, किसानों ने उन्हें ट्रैक्टरों से धकेल कर हटा दिया और जो कंटेनर रखे गए थे उन्हें भी ट्रैक्टर से बांधकर हटा दिया। सिंघु और टीकरी बॉर्डर से किसान के जत्थे पैदल भी मार्च कर रहे हैं।
We are in touch with the Uttar Pradesh Police and farmer leaders. We have deployed drones for security surveillance during farmers tractor rally: DCP East Delhi at Ghazipur border https://t.co/JcQUqlmc2k pic.twitter.com/b4wwWyZrka
— ANI (@ANI) January 26, 2021
Farmers' #RepublicDay tractor rally in protest against the three farm laws begins at Delhi's Dhansa border pic.twitter.com/gZXfHSXhTl
— ANI (@ANI) January 26, 2021
पुलिस ने किसानों को सिर्फ 5 हजार ट्रैक्टरों के साथ रैली निकालने की मंजूरी दी है। लेकिन, अकेले सिंघु बॉर्डर पर ही 20 हजार से ज्यादा ट्रैक्टर पहुंचे हैं। किसानों ने दावा किया है कि सिंघु, टीकरी और गाजीपुर पर करीब एक लाख ट्रैक्टर पहुंचेंगे।
#WATCH Protesting farmers break police barricading at Delhi-Haryana Tikri border
Farmers are holding tractor rally today in protest against Centre's three Farm Laws#RepublicDay pic.twitter.com/3tI7uKSSRM
— ANI (@ANI) January 26, 2021
अपडेट्स
- सिंघु बॉर्डर से बैरिकेड हटाकर किसानों का पहला जत्था तय समय से काफी पहले निकल गया है। माना जा रहा है कि ये लोग तय रूट से अलग हटकर दिल्ली में घुसने की तैयारी के साथ निकले हैं। किसानों के जिन वॉलंटियर्स को पूरी सुरक्षा व्यवस्था देखने की जिम्मेदारी दी गई थी, वो भी पहले जत्थे के निकलने के काफी देर बाद सिंघु बॉर्डर से रवाना हुए।
- सिंघु बॉर्डर पर रैली में सबसे आगे पालकी साहिब, निहंग फौज और पंज प्यारे रहेंगे। इसके बाद किसान नेताओं की गाड़ियां और फिर उनके पीछे ट्रैक्टर रहेंगे। ट्रैक्टरों पर तिरंगे के साथ खालसा के झंडे भी लगे हैं।
- गाजीपुर बॉर्डर पर ज्यादातर किसान पश्चिमी UP से आए हैं। यहां पहुंचे ट्रैक्टरों की संख्या 10 से 15 हजार के बीच बताई जा रही है। रूट को लेकर किसानों के बीच असमंजस की स्थिति दिख रही है। लेकिन, भाकियू के प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के बाद पुलिस के दिए रूट पर ही परेड निकालेंगे।
- टीकरी बॉर्डर पर युवाओं का समूह मंच के पास डटा हुआ है। पुलिस ने बैरिकेड नहीं हटाए तो किसानों ने ही हटाने शुरू कर दिए। बाद में पुलिस खुद भी बैरिकेड हटाने में जुट गई।
#WATCH: A large number of farmers, along with their tractors, head towards Delhi, as part of their tractor rally on #RepublicDay today.
Visuals from Singhu Border (Delhi- Haryana). pic.twitter.com/zCe2amWts1
— ANI (@ANI) January 26, 2021
गणतंत्र दिवस की परेड के बाद शुरू होगी ट्रैक्टर रैली
गणतंत्र दिवस की परेड पहले 8.2 किमी लंबी होती थी। विजय चौक से लालकिले तक जाती थी। इस बार 3.3 किमी लंबी होगी और विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी। इसके खत्म होने के बाद ही किसानों को ट्रैक्टर रैली निकालने की इजाजत दी गई है। किसान दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक रैली निकाल सकेंगे।
इस रूट्स पर पुलिस ने दी परेड की मंजूरी
- सिंघु बॉर्डर: संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर, डीटीयू, शाहाबाद डेयरी, बरवाला, पूथ खुर्द, कंझावला, टी पॉइंट, बवाना टी पाइंट, कंझावला चौक, कुतुबगढ़, औचंदी बॉर्डर, खरखोदा टोल प्लाजा।
- टीकरी बॉर्डर: नांगलोई, बपरोला, नजफगढ़, फिरनी रोड, झरोडा बॉर्डर, रोहतक बाइपास (बहादुरगढ़), असोदा टोल प्लाजा।
- गाजीपुर बॉर्डर: अप्सरा बॉर्डर, हापुड़ रोड, भोपुर, आईएमएस कॉलेज, लालकुआं, गाजीपुर बॉर्डर।
तीनों बॉर्डर से रिपोर्ट
1. सिंघु बॉर्डर: ट्रैक्टरों की 35 से 40 किमी लंबी कतार
देर रात तक ट्रैक्टर लगातार सिंघु बॉर्डर पहुंच रहे थे। यहां ट्रैक्टरों की 35 से 40 किमी लंबी कतार लगी हुई है। सिंघु बॉर्डर पर रात से ही नारेबाजी होने लगी थी। युवा किसान ‘ट्रैक्टर दे नाल ट्रॉली जाउं’ और ‘रैली करेंगे रिंग रोड पर’ जैसे नारे लगा रहे थे।
युवा किसानों की नारेबाजी एक समय इतना बढ़ गई थी कि किसान नेता लक्खा सडाना को मंच से कहना पड़ा कि जैसा आप चाहेंगे वैसा ही होगा। हालांकि, सरकार से बातचीत में शामिल किसान नेताओं का कहना है कि परेड पुलिस के दिए रूट पर ही निकाली जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था : सिंघु बॉर्डर पर रात को पुलिस फोर्स कम नजर आई, लेकिन सुबह बढ़ा दी गई।
2. टीकरी बॉर्डर: 60 हजार ट्रैक्टर पहुंचने का दावा
टीकरी बॉर्डर पर 60 हजार ट्रैक्टर पहुंचने का दावा किया जा रहा है। ट्रैक्टरों के अलावा यहां किसान बड़ी संख्या दुपहिया वाहन लेकर भी पहुंचे हैं। दुपहिया वाहनों को परेड में जाने दिया जाएगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है।
सुरक्षा व्यवस्था : टीकरी बॉर्डर पर RAF की दो टुकड़ियां तैनात की गई हैं।
3. गाजीपुर: 15 हजार ट्रैक्टर पहुंचने के आसार
गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त है। इस सीमा से आने वाले ज्यादातर ट्रैक्टर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आए हैं। यहां 15 हजार ट्रैक्टर पहुंचने का अनुमान है।
सुरक्षा व्यवस्था : यूपी और दिल्ली दोनों तरफ पुलिस के साथ RAF तैनात की गई है।