नई दिल्ली। Congress के सांसद रवनीत बिट्टू रविवार को दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर किसान संसद में हिस्सा लेने पहुंचे। पर वहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। टीवी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ अन्नदाताओं ने उनकी गाड़ी पर लाठियां तक चला दी थीं।
For those who think Congress will make electoral gains in Punjab because of farmers’ protest, this should be pretty demonstrative.
The million dollar question is whether the protesting farmers’ will vote en bloc or as per their old party affiliations. https://t.co/1hbW5DLzCp— Man Aman Singh Chhina (@manaman_chhina) January 24, 2021
रिपोर्ट्स की मानें तो इस दौरान बिट्टू भी किसानों द्वारा धक्का-मुक्की का शिकार हुए। उनकी गाड़ी पर भी हमला किया गया। बिट्टू के साथ इस दौरान विधायक कुलबीर जीरा थे। कहा जा रहा है कि हमले के दौरान उनकी पगड़ी भी खींचकर उतार दी गई थी।
#WATCH: Congress MP from Ludhiana Ravneet Singh Bittu was allegedly heckled by protesting farmers at Singhu border in Delhi.
(Note – Strong Language) pic.twitter.com/NCM41JM7Ve
— ANI (@ANI) January 24, 2021
दरअसल, शुरुआत में उन्हें आंदोलनस्थल पर जाने से कुछ युवाओं ने रोका था। कहा था, “किसानों को राजनेताओं की जरूरत नहीं है, पर बिट्टू ने उनकी बात को नजरअंदाज किया और आगे बढ़ते गए।” युवा इसी को लेकर ‘गो बैक’ (वापस जाओ) के नारे लगा रहे थे।
बता दें कि मोदी सरकार के लाए तीन कृषि कानूनों पर विवाद फिलहाल थमा नहीं है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बॉर्डर्स पर कई सूबों के किसान (मुख्यतः पंजाब और हरियाणा से) ‘दिल्ली चलो’ के नारे के तहत करीब 60 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। वे इन काले कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं।
#BREAKING News
Congress MP Ravneet Bittu manhandled by Protesting Farmers near Delhi#reconfinement3#farmersrprotest #FarmersProtests #Punjab #Congress #ravneetbittu #sneachta pic.twitter.com/F54asJiEpH— Gaurav Walia (@GauravWaliaNews) January 24, 2021
किसान यह कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि यह पूर्ण रूप से किसानों का आंदोलन है और वे इसे और इसके मंच को किसी भी सियासी दल को इस्तेमाल नहीं करने देंगे। केंद्र और किसानों के बीच 11 दौर की बातचीत हो चुकी है, मगर अब तक कोई ठोस हल नहीं निकल पाया है।