पुलिस ऐसी ही होनी चाहिए:राजस्थान में मजदूर के 4 साल के बेटे की तलाश में डेढ़ सौ जवान जुटे, डॉग स्क्वाॅड-ड्रोन कैमरे से भी सर्चिंग

लापता मासूम काली के पिता श्रवण और उसकी मां पूजा सूरतगढ़ की अनाज मंडी में काम करते थे। वहां काम छूटा तो वे 17 जनवरी को मंड्रेला आए। यहां दोनों नंदरामपुरा ईंट-भट्टे पर काम करने लगे। दो दिन बाद यानी 19 जनवरी को ही उनका बेटा काली पास की झुग्गी बस्ती से गायब हो गया। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

0 999,113

झुंझुनूं. मंड्रेला में एक मजदूर के लापता चार साल के बेटे की सर्चिंग के लिए पुलिस ने दो दिनों से अपने 150 जवान लगा रखे हैं। सर्च ऑपरेशन में डॉग स्क्वाॅड और ड्रोन कैमरे की टीम भी काम कर रही है। बच्चे की खोजबीन के लिए डीएसपी के नेतृत्व में तीन थाना प्रभारियों की टीम बनाई गई है। पुलिस ने इसमें 100 ग्रामीणों को भी शामिल किया है। हालांकि, बच्चे को अभी ढूंढा नहीं जा सका है, लेकिन आम लोगों के लिए पुलिस की इस एक्टिवनेस से लोग बहुत खुश हैं।

लापता मासूम काली के पिता श्रवण और उसकी मां पूजा सूरतगढ़ की अनाज मंडी में काम करते थे। वहां काम छूटा तो वे 17 जनवरी को मंड्रेला आए। यहां दोनों नंदरामपुरा ईंट-भट्टे पर काम करने लगे। दो दिन बाद यानी 19 जनवरी को ही उनका बेटा काली पास की झुग्गी बस्ती से गायब हो गया। इसके बाद पुलिस ने टीम बनाई और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।

3 दिन पहले एक महिला के पीछे गया, तब से नहीं लौटा
19 जनवरी को दोपहर ढाई बजे लापता बच्चे को एक महिला के पीछे जाते देखा गया। उस महिला ने बच्चे को डांटा कि वह वापस घर पर चला जाए। महिला एक बाइक वाले के साथ चली गई। इसके बाद से ही बच्चा लापता है। पुलिस मासूम की तलाश में दो दिन से नंदरामपुरा व उसके आसपास के 6 किमी एरिया में सर्चिंग कर रही है। पुलिस ने सूचना देने के लिए नंबर (01592-236700 या 9166633555) भी जारी किए हैं।

11 साल पहले गायब दो बच्चों के मामले ने DSP की आंखें खोल दीं
मंड्रेला से ही जून 2009 में दो बच्चे गौरव निर्वाण (5) पुत्र सुधीर निर्वाण तथा रोहित भार्गव (6) पुत्र महेंद्र भार्गव गायब हो चुके हैं। उनका आज तक कोई सुराग नहीं मिला। इनकी तलाश में एसओजी भी लगाई गई थी। चिड़ावा डीएसपी सुरेश शर्मा उस समय पिलानी में सीआई थे। डीएसपी शर्मा ने उस मामले का हवाला देते हुए इस केस में एसपी मनीष त्रिपाठी से बात की। जिस पर बच्चे की तलाश के लिए यह ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मासूम मिल जाए यही मकसद
किसी के मासूम बेटे के गायब होने का दर्द पुलिस समझती है। हमारे लिए हर जान कीमती है। हमारा यही प्रयास है कि बच्चा जल्द से जल्द मिल जाए। इसीलिए इस तरह का सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। – मनीष त्रिपाठी, SP

Leave A Reply

Your email address will not be published.