कर्नाटक के CM बीएस येदियुरप्पा के गृहनगर शिवमोगा में धमाका, अब तक 15 की मौत
ऐसा दावा किया जा रहा है कि धमाके (Blast) की वजह से इलाके के सड़कों पर दरार पड़ गई और सड़क टूट गई. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. शिवमोगा (Shivamogga) कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है.
बेंगलुरु. कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा (Shivamogga) जिले में गुरुवार देर रात विस्फोटक से भरे एक ट्रक में जोरदार धमाका (Blast) हो गया. इस हादसे में अबतक 15 शवों को बरामद किया जा चुका है. धमाका इतना तेज था कि आसपास के कई इलाकों के घरों और दफ्तरों के शीशे टूट गए. ऐसा दावा किया जा रहा है कि धमाके की वजह से इलाके के सड़कों पर दरार पड़ गई और सड़क टूट गई. हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. शिवमोगा कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 350 किलोमीटर की दूरी पर है. शिवमोगा में हुए हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.
पूरे इलाके की घेराबंदी की गई
शिवमोगा ग्रामीण के विधायक अशोक नाइक ने बताया कि हर जगह धुआं ही धुआं था। कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। शिवमोगा के डिप्टी कमिश्नर केबी शिवकुमार ने बताया कि पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। उन्होंने घटनास्थल पर और विस्फोटक पड़ा होने की आशंका जताई है।
प्रधानमंत्री ने संवेदना जताई
शिवमोगा हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लोगों के जान गंवाने को लेकर दुखी हूं। उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। हादसे से प्रभावित हुए लोगों को राज्य सरकार जल्द मदद पहुंचाएगी।’
अभी तक की खबर के मुताबिक विस्फोटक कर्नाटक के शिवमोगा के हुनासोडू गांव में हुआ है. इस शक्तिशाली विस्फोटक को खनन के लिए ले जाया जा रहा था. पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर रात करीब साढ़े दस बजे धमाका हुआ, जिससे न केवल शिवमोगा, बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना तेज था कि घरों और दफ्तरों की खिड़की पर लगे शीशे टूट गए और सड़कों पर दरार पड़ गई.
ऐसा दावा किया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद इलाके के सड़क पर दरार पड़ गई. फोटो सौजन्य @ShimogaAppu
शिवमेगा में रहने का दावा करने वाले एक शख्स ने हादसे के बाद ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है. फोटो में दावा किया गया है कि ब्लास्ट के बाद उनके घर के बाहर की सड़क पर दरार पड़ गई. ऐसा बताया गया है कि धमाके की वजह से कई घरों के शीशे टूट गए.