कपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर फिर साधा निशाना, बोले-संगठन चुनाव का कोई अता-पता नहीं, हर तरफ है मायूसी
कपिल सिब्बल (Kapil Sibal ) ने कहा है कि सोनिया गांधी ने नेताओं से पार्टी में बदलाव को लेकर चर्चा की थी. लेकिन संगठन के चुनाव कब होंगे इसका कुछ भी अता-पता नहीं है.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कपिल सिब्बल ने कहा, ‘मैं सोनिया से नहीं मिल सका था. मैं कही जा रहा था. लेकिन मुझे लगता है कि हमने खुली बातचीत की थी. और जाहिर है, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि चुनाव होगा. हालांकि, अब तक ये स्पष्ट नहीं है कि ये चुनाव कब और कैसे होंगे. हमारा मानना है कि पार्टी के आंतरिक चुनाव संविधान के प्रावधानों के हिसाब से ही कराए जाएंगे.’
‘नेताओं का पार्टी से मोहभंग हो रहा’
सिब्बल ने आगे कहा, ‘जिन लोगों को लगता है कि ये पहले से ही एक राजनीतिक ताकत है और बहुत मजबूत राजनीतिक ताकत है और वो सब कर सकते हैं. फिर से पार्टी पटरी पर आने लगी है. मुझे लगता है, अलग-अलग राज्यों में क्या हो रहा है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. पार्टी को लेकर लोग मायूस हैं. नेताओं का पार्टी से मोहभंग हो रहा है. मैं दिल्ली के बारे में बात कर सकता हूं. कई नेता मेरे पास आए हैं और दिल्ली में प्रक्रियाओं के बारे में गंभीर चिंता व्यक्त की है और वे चाहते हैं कि पार्टी तेजी से कार्य करे. लेकिन अभी तक हमें उस तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिसकी हम उम्मीद कर रहे थे.’
राहुल गांधी के दोबारा अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा वाले सवाल पर कपिल सिब्बल ने कहा कि हम चर्चाओं-अटकलों का जवाब नहीं देते, हम वास्तविकता का जवाब देते हैं. जब चर्चा के टेबल पर होंगे तो हम इसका जवाब देंगे. क्या राहुल की वापसी से पार्टी में कुछ बदलाव होगा, इस सवाल पर सिब्बल ने कहा कि मुझे इस बारे में पता नहीं है. उन्होंने कहा, ‘ मुझे लगता है कि ये सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि पार्टी में किस तरह से संविधान की प्रक्रियाओं का पालन किया जा रहा है. इसमें कांग्रेस के सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ विचार विमर्श भी काफी अहम होगा.’