Covid-19 Vaccination : रविवार को 6 राज्यों में हुआ टीकाकरण, जानिए कितने लोगों को लगाई गई वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि देश में पहली बार सक्रिय मामलों का आंकड़ा कुल संक्रमितों के दो फीसद से भी नीचे (1.98 फीसद) आ गया है। वर्तमान में 208826 सक्रिय मामले हैं।

0 1,000,550

नई दिल्ली। शनिवार से देशभर में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया। टीकाकरण के पहले दिन दो लाख के आस -पास लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण की अधिक जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार के चलते आज केवल 6 राज्यों ने कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया और इस दौरान कुल 17,072 लोगों को टीका लगाया गया। टीकाकरण के बीच देश में कोरोना के नए मामलों की बात करें तो पिछले दस दिनों से रोजाना 20 हजार से कम नए केस मिल रहे हैं। प्रतिदिन नए मामलों से ज्यादा मरीजों के ठीक होने का क्रम भी एक महीने से अधिक समय से बना हुआ है। इसके परिणामस्वरूप सक्रिय मामलों में लगातार कमी आ रही है और वर्तमान में यह दो लाख के करीब पहुंच गए हैं, जो कुल मामलों का दो फीसद से भी कम है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में कहा कि देश में पहली बार सक्रिय मामलों का आंकड़ा कुल संक्रमितों के दो फीसद से भी नीचे (1.98 फीसद) आ गया है। वर्तमान में 2,08,826 सक्रिय मामले हैं। पिछले दस दिनों से रोजाना 20 हजार से कम नए केस मिल रहे हैं। सक्रिय मामलों और ठीक हो चुके मरीजों के बीच अंतर 99.88 लाख हो गया है। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 23 दिनों से देश में प्रतिदिन महामारी के चलते मरने वालों की संख्या भी 300 सौ से नीचे बनी हुई है। हाल के कुछ दिनों से तो मृतकों का दैनिक आंकड़ा दो सौ से भी नीचे आ गया है।

मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में भी 15,144 नए केस मिले हैं, 17,170 मरीज ठीक हुए हैं और 181 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 57 हजार से अधिक हो गया है। इनमें से एक करोड़ एक लाख 96 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,52,274 लोगों की जान भी जा चुकी है। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 96.58 फीसद हो गई है और मृत्युदर 1.44 फीसद पर बनी हुई है।

शनिवार को 7.79 लाख टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देशभर में अब तक 18.65 करोड़ नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। इसमें से 7.79 लाख नमूनों की जांच शनिवार को की गई।

कोरोना के नए रूप का नहीं मिला कोई नया केस

मंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन में पाए गए कोरोना वायरस के नए स्वरूप से देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। शनिवार तक इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 116 थी। इन सभी लोगों को उनके राज्यों में बनाए गए विशेष कोरोना केयर सेंटर में अलग-अलग कमरों में आइसोलेशन में रखा गया है। इनके निकट संबंधियों और परिवार के सदस्यों को भी क्वारंटाइन किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.