भोपाल के 3 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू:जमीन विवाद केस में जीत के बाद बाउंड्री वॉल बनवा रहा RSS, तीन कॉलोनियां छावनी बनीं

कर्फ्यू रविवार सुबह 9 बजे से अगले आदेश तक लागू, विवाद की आशंका को देखते हुए ऐहतियातन फैसला जिस जमीन पर कार्रवाई चल रही है, आरएसएस का संभागीय कार्यालय उसी के पास स्थित है

0 999,112

भोपाल। पुराने भोपाल इलाके में जमीन विवाद मामले को लेकर रविवार को तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया। मामला कबाड़खाना इलाके में एक जमीन पर बाउंड्री निर्माण से जुड़ा है। हनुमानगंज के TI महेंद्र सिंह ने बताया कि इलाके में 30 हजार वर्गफीट जमीन पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) तार फेंसिंग करवा रहा है। इसी इलाके में संघ का संभागीय कार्यालय केशव नीडम स्थित है और इसी के पास की जमीन से जुड़ा मामला है। कुछ लोगों ने जमीन को वक्फ बोर्ड का बताया था। इसके बाद मामला कोर्ट में चला गया। संघ के पक्ष में फैसला आने के बाद वहां बाउंड्री वॉल बनवाई जा रही है। विवाद की आशंका को देखते हुए तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।

RSS imposing boundary wall in hanumanganj curfew in three areas of Bhopal  mpsn | RSS बनवा रही है बाउंड्री वॉल, तनाव की आशंका पर भोपाल के तीन इलाकों  में कर्फ्यू

वहीं, राजदेव कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी और कबाड़खाना इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील (सील) कर दिया गया है। जिन तीन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू घोषित किया गया है, वहां के अन्य इलाकों में मामूली ढील दी गई है। लोगों की आवाजाही जारी है। सूत्रों के अनुसार खुली जमीन को कवर्ड किया जा रहा है। साथ ही एक स्थान विशेष पर जाने के लिए अलग रास्ता भी तैयार किया जा रहा है।

भारी पुलिस बल तैनात
बाउंड्री निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों और विशेष समुदाय के लोगों द्वारा विरोध करने की आशंका है। इससे शहर की शांति और कानून व्यवस्था भंग होने का खतरा है। इसे देखते हुए ऐहतियातन कलेक्टर अविनाश लवानिया ने धारा-144 के तहत रविवार सुबह 9 बजे से तीन थाना क्षेत्रों हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर में कर्फ्यू लगा दिया। इसके बाद इतवारा, सोमवारा, बुधवारा, भारत टॉकीज चौराहा पर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर आवागमन बंद कर दिया। तीनों थाना क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Bhopal News: Madhya Pradesh Restrictions Under Section 144 Of Imposed In  Hanuman Ganj Teela Jamalpura Gautam Nagar Police Stations In Bhopal Curfew  - भोपाल के इन इलाकों में लगा कर्फ्यू, भारी संख्या

यह आदेश जारी

  • मेडिकल जरूरत को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकल सकेंगे।
  • व्यावसायिक संस्थान दुकानें, उद्योग बंद रहेंगे।
  • केवल हॉस्पिटल्स, मेडिकल दुकानें खुली रहेंगी।
  • आदेश शासकीय सेवक, पुलिसकर्मी, सशस्त्र बल पर लागू नहीं होगा।
  • आदेश शैक्षणिक या प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों पर भी लागू नहीं होगा।
  • प्रवेश पत्र आईडी कार्ड दिखाने पर आवागमन कर सकेंगे।
  • आदेश परीक्षाओं की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा। आईडी कार्ड दिखाने पर अनुमति रहेगी।
  • कर्फ्यू रविवार सुबह 9:00 बजे से आगामी आदेश तक लागू रहेगा।

इन जगहों पर धारा 144 लगाई गई
खबर के मुताबिक भोपाल में पुरानी सब्जी मंडी, भारत टॉकीज चौराहा,तलैया थाना क्षेत्र, हमीदिया रोड, अशोक गार्डन शाहजहांनाबाद थाना रोड़,सोफिया कॉलेज रोड , मंगलवारा, स्टेशन बजरिया, निशातपुरा से हनुमानगंज की ओर आने वाले मार्ग प्रभावित रहेगा. इन जगहों पर पुलिस ने बैरिकेटिंग की है. वहीं इन इलाकों में आने वाले लोगों को पुलिस बाहर से ही लौटा रही है.

कानून व्यवस्था न बिगड़े इसलिए कर्फ्यू
सुबह 9 बजे कलेक्टर ने बाउंड्री निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों व समुदाय विशेष के लोगों द्वारा विरोध करने की आशंका जताई जा रही है. इससे शहर की शांति व्यवस्था कानून व्यवस्था न बिगड़े इसे देखते हुए कलेक्टर अविनाश लवानिया ने धारा-144 लगाई दी, जिसके अंतर्गत थाना हनुमानगंज, टीला जमालपुरा और गौतम नगर क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है.

अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने कहा कर्फ्यू के साथ ही पुराने भोपाल के रास्‍तों को सील कर दिया गया है. चप्‍पे-चप्‍पे पर पुलिस तैनात है. भोपाल के आसपास वाले जिलों से भी अतिरिक्त पुलिस बल को बुलवाया गया है. पुलिस ने इलाके के लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है और राह से गुजरने वाले लोगों को वापस लौटाया जा रहा है. फिलहाल पुरे भोपाल में शांति है , किसी भी प्रकार का कोई तनाव नहीं है.

यह है मामला
पुराना भोपाल के कबाड़खाना क्षेत्र में लगभग 30 हजार वर्ग फीट जमीन का मामला कोर्ट में लंबित था, जिसका कोर्ट से फैसला आने के बाद आरएसएस रविवार को जमीन पर फेसिंग करा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.